पुलिस पर गोलीबारी करने के आरोपित की वर्षों से थी तलाश
Advertisement
यूपी पुलिस का छापा, तीन बाइक लुटेरे गिरफ्तार
पुलिस पर गोलीबारी करने के आरोपित की वर्षों से थी तलाश चौथी बार पुलिस की टीम की छापेमारी में मिली सफलता गोपालगंज : श्याम सिनेमा रोड में यूपी पुलिस ने बाइक से आ रहे लुटेरों को फिल्मी स्टाइल में दबोच लिया. कुल तीन लुटेरों को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. यूपी पुलिस […]
चौथी बार पुलिस की टीम की छापेमारी में मिली सफलता
गोपालगंज : श्याम सिनेमा रोड में यूपी पुलिस ने बाइक से आ रहे लुटेरों को फिल्मी स्टाइल में दबोच लिया. कुल तीन लुटेरों को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. यूपी पुलिस को चौथी बार छापेमारी में सफलता हाथ लगी है. इसमें एक अपराधी यूपी पुलिस पर फायरिंग का आरोपित था, जिसकी तलाश वर्षों से चल रही थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यूपी के कुशीनगर जिले के हाटा थाने की पुलिस मंगलवार को गोपालगंज में नगर थाना के सहयोग से जाल बिछा रखी थी. इस दौरान पुलिस ने शहर के सरेया वार्ड नं दो के रहने वाले सद्दाम को गिरफ्तार किया. सद्दाम के बताये के अनुरूप पुलिस टीम ने कररिया गांव में छापेमारी कर विशाल को गिरफ्तार कर लिया. सद्दाम के ही बुलाने पर श्याम सिनेमा रोड में साधु चौक का बुलेट कुमार बाइक से पहुंचा, जहां पहले से यूपी पुलिस सद्दाम को लेकर बुलेट कुमार को आने का इंतजार कर रही थी. रात 9:30 बजे जैसे ही बुलेट कुमार पहुंचा कि उसे दबोच लिया.
उसकी बाइक को भी जब्त कर पुलिस के अधिकारी ले गये. नगर थाने में तीनों लुटेरों से पूछताछ के बाद यूपी पुलिस इन्हें बुधवार को कुशीनगर लेकर चली गयी. अंतरप्रांतीय स्तर के तीनों बाइक लुटेरे है. जिनकी तलाश यूपी पुलिस को पिछले आठ माह से थी. इस गैंग में कई अन्य सदस्य शामिल है. जिनकी कुंडली अब गोपालगंज पुलिस खंगाल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement