25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद में हुई गोलीबारी किशोरी की मौत

उचकागांव (गोपालगंज) : उचकागांव थाना क्षेत्र के बालाहाता गांव में शुक्रवार की देर रात पिता-पुत्र के आपसी विवाद को लेकर हुई अंधाधुंध फायरिंग में एक किशोरी की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत किशोरी यूपी के तरेया सुजान थाने के बाघाचौर वीरवट गांव के रामाकांत चौधरी की पुत्री […]

उचकागांव (गोपालगंज) : उचकागांव थाना क्षेत्र के बालाहाता गांव में शुक्रवार की देर रात पिता-पुत्र के आपसी विवाद को लेकर हुई अंधाधुंध फायरिंग में एक किशोरी की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत किशोरी यूपी के तरेया सुजान थाने के बाघाचौर वीरवट गांव के रामाकांत चौधरी की पुत्री गुड़िया कुमारी थी. वह अपनी बहन की ससुराल आयी हुई थी. वहीं, घायलों में बालाहाता गांव के काशी चौधरी के पुत्र मनोज यादव और रामचंद्र यादव की पुत्री प्रीति कुमारी शामिल हैं.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने आरोपित बालाहाता गांव के ही पारस चौधरी के पुत्र छोटू व दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात करीब दस बजे बालाहाता गांव के पारस चौधरी पुत्र काशी चौधरी आपसी विवाद को लेकर अपने बड़े पुत्र नीरज यादव से उलझ गये. थोड़ी ही देर में पिता-पुत्र के बीच मारपीट शुरू हो गयी. शोरगुल सुनकर परिजन घर से बाहर निकले. काशी चौधरी के छोटे पुत्र मनोज यादव सहित अन्य परिजन बीच-बचाव की कोशिश करने लगे, इस पर पारस

विवाद में हुई…
चौधरी भड़क गया और पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. इसमें मनोज की साली गुड़िया कुमारी की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि, मनोज यादव व काशी चौधरी के मंझले पुत्र रामचंद्र यादव की पुत्री प्रीति कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मनोज को पेट में तो प्रीति को जांघ में गोली लगी है. उचकागांव थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. वहीं, बाद में एसपी राशिद जमां ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना का कारण आपसी विवाद है. इस मामले में मृतका की बहन और घायल मनोज यादव की पत्नी सीमा देवी के बयान पर थाने में पारस चौधरी, नीरज यादव व दीपक यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
आरोपित ने बीच-बचाव करने आये छोटे भाई उसकी साली व भतीजी को मारी गोली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें