उचकागांव (गोपालगंज) : उचकागांव थाना क्षेत्र के बालाहाता गांव में शुक्रवार की देर रात पिता-पुत्र के आपसी विवाद को लेकर हुई अंधाधुंध फायरिंग में एक किशोरी की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत किशोरी यूपी के तरेया सुजान थाने के बाघाचौर वीरवट गांव के रामाकांत चौधरी की पुत्री गुड़िया कुमारी थी. वह अपनी बहन की ससुराल आयी हुई थी. वहीं, घायलों में बालाहाता गांव के काशी चौधरी के पुत्र मनोज यादव और रामचंद्र यादव की पुत्री प्रीति कुमारी शामिल हैं.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने आरोपित बालाहाता गांव के ही पारस चौधरी के पुत्र छोटू व दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात करीब दस बजे बालाहाता गांव के पारस चौधरी पुत्र काशी चौधरी आपसी विवाद को लेकर अपने बड़े पुत्र नीरज यादव से उलझ गये. थोड़ी ही देर में पिता-पुत्र के बीच मारपीट शुरू हो गयी. शोरगुल सुनकर परिजन घर से बाहर निकले. काशी चौधरी के छोटे पुत्र मनोज यादव सहित अन्य परिजन बीच-बचाव की कोशिश करने लगे, इस पर पारस