28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज प्रतिभावान िवद्यार्थियांे को सम्मानित करेगा प्रभात खबर

शहर के आंबेडकर भवन में सुबह 10 बजे से आयोजित होगा कार्यक्रम गोपालगंज : प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह शहर के आंबेडकर भवन में रविवार को सुबह 10 बजे से होगा. प्रतिभा सम्मान समारोह में मेघावी छात्रों को प्रशस्तिपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. बिहार बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में […]

शहर के आंबेडकर भवन में सुबह 10 बजे से आयोजित होगा कार्यक्रम

गोपालगंज : प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह शहर के आंबेडकर भवन में रविवार को सुबह 10 बजे से होगा. प्रतिभा सम्मान समारोह में मेघावी छात्रों को प्रशस्तिपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. बिहार बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 70 फीसदी से अधिक अंक पानेवाले सभी छात्र-छात्राएं सम्मानित होंगे. सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक पानेवाले सभी छात्रों को आमंत्रित किया गया है. संस्कृत शिक्षा बोर्ड, मौलवी व फोकानिया की परीक्षा में बेहतर अंक पानेवाले छात्र-छात्राएं सम्मानित होंगी. प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है. वहीं स्वागत कार्यक्रम को लेकर बिहार विकास विद्यालय, संत गोपिया दास वेद विद्यापीठ ने तैयारी पूरी कर ली है.
सुबह नौ बजे से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
आंबेडकर भवन में छात्रों का रजिस्ट्रेशन सुबह नौ बजे से शुरू हो जायेगा. छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया है. वैसे छात्र-छात्राएं जिनका नाम सूची में नहीं है, वे कार्यक्रम स्थल पर आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए बोर्ड परीक्षा के अंक पत्र का फोटो प्रति लाना अनिवार्य है.
कार्यक्रम के प्रायोजक : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के प्रायोजक हरिओम फिड्स के शिव गंगा पशु आहार, आरएम पब्लिक स्कूल विशंभरापुर, बीबीसी स्कूल बरौली, बीपीएस कॉलेज भोरे, प्रयाग हाईस्कूल, गांधी स्मारक स्कूल, जेआरएम बिल्डर, बीपीएस पब्लिक इंगलिश स्कूल गोपालगंज, दिल्ली पब्लिक स्कूल गोपालगंज, बिहार विकास विद्यालय गोपालगंज, ज्ञानदा इंटरनेशनल स्कूल, सायंस कोचिंग मीरगंज, मॉर्डन साइंस कोचिंग मीरगंज, सेंट जोंस पब्लिक स्कूल सासामुसा, लक्ष्य एकेडमी, ब्रजेश बैच फॉर क्लासेस थावे, यूनिक चिल्ड्रेन स्कूल, सोना इंडिकॉम, तुलसी पब्लिक स्कूल आदि शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें