Advertisement
पैसे के विवाद में दोस्त की चाकू मार कर हत्या
उचकागांव (गोपालगंज) : उचकागांव थाने के बैरियां गांव में रुपयों के लेन-देन को लेकर 30 वर्षीय युवक की उसके ही दोस्तों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल देख कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है. मृतक युवक शाह मुहम्मद का पुत्र मासूम अली था. वह दो […]
उचकागांव (गोपालगंज) : उचकागांव थाने के बैरियां गांव में रुपयों के लेन-देन को लेकर 30 वर्षीय युवक की उसके ही दोस्तों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल देख कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है. मृतक युवक शाह मुहम्मद का पुत्र मासूम अली था. वह दो माह पूर्व ही विदेश (दुबई) से घर आया था. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात गांव में बरात आयी थी.
मासूम अली को उसके दोस्त घर से पार्टी कराने के नाम पर बुलाकर ले गये. मासूम अली और उसके दोस्तों के बीच कर्ज में लिये गये 20 हजार रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद तोहीद उर्फ लड्डू खान सहित अन्य ने मिलकर उसके सीने में चाकू मार दिया. दोस्तों ने मासूम अली को मरा समझ कर पुलिस से बचने के लिए हथुआ-बथुआ रेलखंड पर बेलवा चंवर के पास फेंक दिया. स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने घायल को उचकागांव पीएचसी से सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी.
उचकागांव थाने की पुलिस ने मृतक मासूम अली के बड़े भाई असलम खान के बयान पर तोहीद उर्फ लड्डू खान सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. उचकागांव थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने कहा कि पुलिस हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement