Advertisement
गोपालगंज : धूप-छांव के बीच गुजरा दिन, गर्मी और उमस से तड़प उठे लोग
बारिश की लेट-लतीफी से चढ़ने लगा पारा राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक निम्न वायुदाब गोपालगंज : आसमान में बादलों की आवाजाही के कारण धूप-छांव का खेल चलता रहा. बादलों की आवाजाही बारिश नहीं बन सके हैं. बारिश की इस लेट-लतीफी से शहर का पारा चढ़ने लगा है. हर दिन अधिकतम से लेकर न्यूनतम तापमान […]
बारिश की लेट-लतीफी से चढ़ने लगा पारा
राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक निम्न वायुदाब
गोपालगंज : आसमान में बादलों की आवाजाही के कारण धूप-छांव का खेल चलता रहा. बादलों की आवाजाही बारिश नहीं बन सके हैं.
बारिश की इस लेट-लतीफी से शहर का पारा चढ़ने लगा है. हर दिन अधिकतम से लेकर न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बारिश की वजह से गिर कर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था. अब अधिकतम पारा एक बार फिर 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पखवारे भर में पारे में हुई 10 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी ने लोगों को बेचैन कर दिया है.
तेज धूप लोगों का पसीना निकालती रही. बेचैन करने वाली उमस भरी गर्मी रात की नींद भी छिन ली है. न्यूनतम तापमान में भी सप्ताह भर में पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया है. लोकल हिटिंग के कारण गर्मी असहनीय हो रही है. वहीं, आर्द्रता 78 से 57%के बीच रहा. पूर्वी हवा 13.2 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से चलती रही.
राहत भरी बारिश की संभावना नहीं
मौसम विशेषज्ञ डॉ एसएन पांडेय के मुताबिक मॉनसूनी बारिश का माहौल तो वायुमंडल में बन रहा है, लेकिन बारिश से पहले ही यह मॉनसून कमजोर पड़ जा रहा है. ऐसे में बारिश की संभावना बादलों तक सिमट कर रह जा रही है. फिलहाल राजस्थान से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक निम्न वायुदाब क्षेत्र की पट्टी बनी हुई है.
इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से लेकर उड़ीसा के ऊपर एक कम हवा के दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और एक और बनने की भूमिका तैयार हो रही है. दक्षिणी और पश्चिम एक चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. ऐसे में उत्तर बिहार में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी तो हो सकती है, लेकिन राहत भरी बारिश की संभावना नहीं के बराबर है. जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बन सकती है.
ऐसे बढ़ रहा अधिकतम तापमान
तिथि तापमान
15 जुलाई 37.8 डिग्री सेल्सियस
14 जुलाई 37.2 डिग्री सेल्सियस
13 जुलाई 36.9 डिग्री सेल्सियस
12 जुलाई 36.5 डिग्री सेल्सियस
11 जुलाई 35.5 डिग्री सेल्सियस
10 जुलाई 35.1 डिग्री सेल्सियस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement