19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज : कोर्ट ने प्राचार्य समेत पांच अारोपितों की जमानत याचिका खारिज की

कॉपियों के गायब होने का मामला . सीजेएम कोर्ट में सुनवाई कोर्ट में जमानत के बिंदु पर कई दिनों से चल रही थी सुनवाई गोपालगंज : एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के प्राचार्य समेत पांच आरोपितों की जमानत याचिका को सीजेएम विश्व विभूति गुप्ता की कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दिया. कोर्ट ने इस […]

कॉपियों के गायब होने का मामला . सीजेएम कोर्ट में सुनवाई
कोर्ट में जमानत के बिंदु पर कई दिनों से चल रही थी सुनवाई
गोपालगंज : एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के प्राचार्य समेत पांच आरोपितों की जमानत याचिका को सीजेएम विश्व विभूति गुप्ता की कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दिया.
कोर्ट ने इस मामले में पुलिस की अब तक की जांच, आरोपितों का पक्ष और दलील सुनने के बाद जमानत देने से इन्कार किया. हालांकि, आरोपित अब जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में जमानत के लिए अर्जी देंगे. ऊपर की कोर्ट में जाने के लिए आरोपितों के अधिवक्ता तैयारी में जुट गये हैं.
इनकी खारिज हुई जमानत : एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, आदेशपाल छठु सिंह, रात्रि प्रहरी आसपूरण सिंह, चालक संजय प्रसाद, कबाड़ कारोबारी पप्पू गुप्ता की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने बेल की अपील को खारिज कर दिया.
छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ :
सीजेएम कोर्ट में अभियोजन पदाधिकारी प्रमोद कुमार राय ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि कॉपियों के गायब होने से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. इस मामले में पुलिस व एसआईटी की जांच चल रही है. कबाड़वाले के यहां से एक कॉपी बरामद की गयी है.
चालक ने भी अपना अपराध स्वीकार किया है. इन लोगों ने साजिश रचकर कॉपियों को गायब किया है. जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता सारिक इमाम, प्रभुनाथ सिंह आदि ने आरोपितों को बेकसूर बताते हुए जमानत की अपील की थी. कोर्ट ने दोनों पक्षों और पुलिस के तरफ से आये साक्ष्य को ध्यान में रखकर जमानत अर्जी को खारिज किया.
क्या है मामला
एसएस बालिका प्लस टू स्कूल में मैट्रिक की कॉपियां के मूल्यांकन के लिए केंद्र बनाया गया था. मूल्यांकन केंद्र में इस बार नवादा जिले के कॉपियों की जांच हुई. जांच के बाद कॉपियों को स्ट्रांग रूम में रख दिया गया. गत 15 जून को जब बिहार परीक्षा समिति के दो सदस्य टॉपर छात्रों की कॉपी लेने यहां पहुंचे तो 12 कॉपियां नहीं मिली.
कॉपियों के गायब होने के मामले में जब छानबीन शुरू हुई तो 42,400 कॉपियां गायब थीं. इस मामले में स्कूल के प्राचार्य प्रमोद श्रीवास्तव की तहरीर पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें