Advertisement
सिधवलिया : पलक झपकते स्टेट हाईवे-90 पर टूट रहीं सांसें
दो माह में 12 लोगों की हो चुकी है मौत तो 32 हुए घायल दूल्हे के चचेरे भाई की मौत से दहल उठा है इलाका सिधवलिया : महम्मदपुर से होकर गुजरने वाले स्टेट हाइवे -90 पर इन दिनों पल-पल मौत का खतरा मंडरा रहा है. थोड़ी सी असावधानी के कारण जान से हाथ तक धोना […]
दो माह में 12 लोगों की हो चुकी है मौत तो 32 हुए घायल
दूल्हे के चचेरे भाई की मौत से दहल उठा है इलाका
सिधवलिया : महम्मदपुर से होकर गुजरने वाले स्टेट हाइवे -90 पर इन दिनों पल-पल मौत का खतरा मंडरा रहा है. थोड़ी सी असावधानी के कारण जान से हाथ तक धोना पड़ रहा है. पिछले दो माह में 12 लोगों की मौतें हो चुकी है.
जबकि पांच दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. स्टेट हाईवे- 90 अकेले ही 12 लोगों की मौतों का गवाह बना है. सबसे ज्यादा मौत सिधवलिया से पचरौर छपरा जा रही बरात में 11 मई को हुई थी.
इसमें सिधवलिया के चार लोगों की मौत हुई थी. उसके बाद दिघवा गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी. तीसरी घटना महम्मदपुर पुरानी बाजार की है, जहां सात जून को पुरानी बाजार के पास पिकअप की चपेट में आने से टेक्नवास के दिवाकर उर्फ सोनू की मौत हुई थी.
उसके दो दिनों के बाद बहदुरा गांव के पास बाइक सवार फेरीवाले सिंहासिनी महेश गिरि और हरिहर गिरि की मौत हुई थी. उसके बाद तीस जून को पुरानी महम्मदपुर के पास बरात से लौट रहे लोहिजरा के वीरेंद्र महतो की मौत हो गयी थी.
बहदुरा गांव के पास दस जुलाई को महम्मदपुर पांडेय टोला के बबला उर्फ सुशील की मौत हो गयी. इसके अलावे बैकुंठपुर थाना, जो स्टेट हाइवे से जुड़ा हुआ है, वहां भी सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होने की सूचना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement