मैट्रिक व इंटर परीक्षा. प्राचार्य ने प्रैक्टिकल की 5682 कॉपियां बेचीं
Advertisement
गोपालगंज के अब दूसरे स्कूल से भी परीक्षा की कॉपियां गायब
मैट्रिक व इंटर परीक्षा. प्राचार्य ने प्रैक्टिकल की 5682 कॉपियां बेचीं गोपालगंज : एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल से मैट्रिक परीक्षा की मूल्यांकित 42,400 कॉपियों के गायब होने का मामला अभी सुलझा भी नहीं कि हथुआ स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में पिछले दिनों हुई इंटर व मैट्रिक परीक्षा की प्रैक्टिकल […]
गोपालगंज : एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल से मैट्रिक परीक्षा की मूल्यांकित 42,400 कॉपियों के गायब होने का मामला अभी सुलझा भी नहीं कि हथुआ स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में पिछले दिनों हुई इंटर व मैट्रिक परीक्षा की प्रैक्टिकल की कॉपियां गायब हो गयी हैं. इस मामले में डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने तत्काल डीईओ की टीम गठित कर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब की है. अब राजेंद्र प्रसाद स्कूल में कॉपियों के गायब होने की खबर मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.
बुधवार को डीईओ अखिलेश प्रसाद और डीपीओ धनंजय पासवान ने आनन-फानन में पहुंच कर पूरे मामले की जांच की, जिसमें संबंधित छात्रों की 5682 कॉपियां विद्यालय से गायब पायी गयीं. अधिकारियों ने स्कूल प्रशासन के जिम्मेदार लोगों से अलग-अलग बयान दर्ज किये. पूछताछ की तो नियमों को ताक पर रख कर संबंधित छात्रों को कॉपी लौटा देने की बात
गोपालगंज के अब…
सामने आयी. वहीं, छात्रों को कॉपी क्यों लौटायी गयी, अधिकारियों के इस सवाल पर प्रधानाध्यापक चुप्पी साध ली और कोई जवाब नहीं दे सके.
मालूम हो कि इससे पहले गोपालगंज शहर स्थित एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल सह मूल्यांकन केंद्र के स्ट्रांग रूम से मैट्रिक परीक्षा-2018 की मूल्यांकित 42,400 कॉपियां गायब हो पायी गयी थीं. ये सभी कॉपियां नवादा की थीं. जांच में पता चला कि इन्हें मात्र 8500 रुपये में कबाड़ी में बेच दिया गया है. पूछताछ में यहां के प्राचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डीएम के आदेश पर डीईओ की टीम ने की जांच
क्या है पूरा मामला
पिछले दिनों आवेदन देकर डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक मो फसीउल्लाह अंसारी पर इंटर के 4682 और मैट्रिक के 1000 छात्रों की प्रैक्टिकल की कॉपियों की बिक्री कर देने का आरोप लगाया गया था. संबंधित आरोप मीरगंज थाना क्षेत्र के देवान परसा गांव के प्रमोद मिश्र ने डीईओ को आवेदन देकर लगाया था. डीईओ के यहां कार्रवाई नहीं होने पर उनके पुन: डीएम को आवेदन दिया गया, जिस पर डीएम ने टीम गठित कर जांच कर रिपोर्ट तलब की है.
क्या कहते हैं अधिकारी
कॉपियों की जांच में स्पष्ट हुआ है कि प्रैक्टिकल की वे कॉपियां, जिन्हें जांच कर या तो छात्रों को दे दिया जाता है या उन्हें मूल्यांकन प्रभारी जमा करा लेते हैं, गायब हैं. स्कूल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि कॉपियां सड़ रही थीं, इसलिए उन्हें बेच दिया गया. हालांकि बेचने से पहले किसी से अनुमति नहीं ली गयी है.
अखिलेश प्रसाद, डीईओ, शिक्षा विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement