28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार और बेंच के बीच बनी सहमति, गतिरोध समाप्त

विधिज्ञ संघ की बैठक में निर्णय, आज से होगा काम जिला जज के साथ बार काउंसिल के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता के बाद निर्णय कोर्ट परिसर में तीसरे दिन भी बना रहा गहमागहमी का माहौल गोपालगंज : कोर्ट परिसर में वकीलों के सिरिस्ता उजड़वाने की शिकायत नहीं सुनने पर भड़के वकीलों का गतिरोध मंगलवार को […]

विधिज्ञ संघ की बैठक में निर्णय, आज से होगा काम

जिला जज के साथ बार काउंसिल के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता के बाद निर्णय
कोर्ट परिसर में तीसरे दिन भी बना रहा गहमागहमी का माहौल
गोपालगंज : कोर्ट परिसर में वकीलों के सिरिस्ता उजड़वाने की शिकायत नहीं सुनने पर भड़के वकीलों का गतिरोध मंगलवार को समाप्त हो गया. बार और बेंच के बीच सम्मानपूर्वक आपसी सहमति के तहत मतभेद खत्म हो गया. दोबारा ऐसा न हो इसके लिए भी बेंच की तरफ से भरोसा दिलाया गया. मंगलवार को विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शैलेश तिवारी, महासचिव प्रेमनाथ मिश्र की मौजूदगी में विधिज्ञ संघ की बैठक हुई, जिसमें वकीलों को स्थिति से अवगत कराया गया.
बताया गया कि पटना बार काउंसिल से पहुंचे अधिवक्ता राजीव कुमार द्विवेदी, एस फातिमा, नीतू झा, पंकज कुमार एवं मुरारी हिमांशु की टीम जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार से मिलकर अधिवक्ताओं की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर इसपर सम्मानपूर्वक सहमति बनी. विधिज्ञ संघ ने मंगलवार को अपनी हड़ताल वापस लेते हुए बुधवार से रोज की तरह कार्य शुरू करने का निर्णय लिया. सम्मानपूर्वक सहमति बनने पर अधिवक्ताओं ने भी इस निर्णय का स्वागत किया तथा बार और बेंच मिलकर बेहतर माहौल बनाने की बात कही.
मौके पर राजेश पाठक, युधिष्ठिर मिश्र, प्रसिद्ध नारायण मिश्र, अशोक कुमार मिश्रा, अखिलेश्वर कुमार सिंह, विमलेंदु द्विवेदी, शैलेंद्र बहादुर मिश्र, अनिल कुमार तिवारी, विशाल राज, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, उदय नारायण पांडेय, ज्योति प्रकाश वर्णवाल समेत सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें