खुलासा. पांच दिनों की तहकीकात, 28 लोगों से पूछताछ, स्कूल से एसआईटी को मिला सुराग
Advertisement
महज एक कॉपी बरामद कर सकी पुलिस
खुलासा. पांच दिनों की तहकीकात, 28 लोगों से पूछताछ, स्कूल से एसआईटी को मिला सुराग गोपालगंज/पटना : एसएस बालिका प्लूस टू स्कूल से चोरी हुई कॉपियां कबाड़खानों से कहां गयीं. इसका सुराग अब तक एसआईटी और जांच टीम को नहीं मिल पाया है. महज एक उत्तर पुस्तिका बरामद होने पर जांच टीम पीठ थपथपा रही […]
गोपालगंज/पटना : एसएस बालिका प्लूस टू स्कूल से चोरी हुई कॉपियां कबाड़खानों से कहां गयीं. इसका सुराग अब तक एसआईटी और जांच टीम को नहीं मिल पाया है. महज एक उत्तर पुस्तिका बरामद होने पर जांच टीम पीठ थपथपा रही है. छात्रों के सामने अब भी संकट बरकरार है. स्क्रूटनी की समस्या को लेकर परेशानी बनी हुई है. नवादा जिले के मैट्रिक के परीक्षार्थियों के कॉपियों की जांच एसएस बालिका प्लस टू स्कूल में करायी गयी. उसके पश्चात कॉपियों को सुरक्षित पांच जून को स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया था.
19 जून को पुलिस और एसआईटी ने इस मामले में जांच-पड़ताल शुरू की. पांच दिनों की लंबी जांच के बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. इसके लिए पुलिस कप्तान से लेकर पूरे सिस्टम दिन-रात एक करना पड़ा. पुलिस के सामने अब भी सवाल वही है कि कॉपियां कहां गयीं. कॉपियों के गायब होने के पीछे का क्या राज है. आदेशपाल से पूछताछ खुद एसपी ने भी की थी. प्राचार्य के करीबियों से लेकर स्कूल के एक-एक शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों की भूमिका की जांच की गयी.
पुलिस की इस अहम कार्रवाई में अभी कॉपियों की बरामदगी बाकी है. पुलिस को इसमें कब तक सफलता मिलेगी. फिलहाल कहना मुश्किल है, लेकिन यह तय है कि कबाड़ में कॉपियों के बेचने के पीछे भी बड़ा खेल हो सकता है. पुलिस सूत्रों की मानें तो ऑटो रिक्शा चालक और कबाड़ी वाले से हुए खुलासे के बाद एक बार फिर आदेशपाल का कारनामा सामने आया है. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी चल रही हैं. हालांकि पुलिस कप्तान का मानना है कि यूपी और सीमावर्ती जिलों के कबाड़ की दुकानों से लेकर और संभावित ठिकानों को खंगाला जा रहा है. जल्द ही परिणाम सामने होगा.
जांच में स्कूल के आदेशपाल की करतूत आयी सामने
स्कूल के अन्य कर्मियों की भूमिका को खंगालने में जुटी एसआईटी
एएसपी के नेतृत्व में यूपी और बिहार के कई जिलों में एक साथ छापेमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement