28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवापुस्तिका वितरण कैंप में नहीं आये अफसर तो शिक्षकों ने किया हंगामा

शिक्षकों के प्रदर्शन से प्रखंड मुख्यालय पर मची अफरा-तफरी मौके पर पहुंचे श्रीपुर ओपी, फुलवरिया थाना, डीएसपी तथा एसडीएम फुलवरिया : प्रखंड मुख्यालय में निर्धारित तिथि के अनुसार बुधवार को आयोजित सेवापुस्तिका वितरण कैंप में वरीय पदाधिकारियों के नहीं आने पर आक्रोशित नियोजित शिक्षकों ने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया. आक्रोशित शिक्षक प्रखंड परिसर के […]

शिक्षकों के प्रदर्शन से प्रखंड मुख्यालय पर मची अफरा-तफरी

मौके पर पहुंचे श्रीपुर ओपी, फुलवरिया थाना, डीएसपी तथा एसडीएम
फुलवरिया : प्रखंड मुख्यालय में निर्धारित तिथि के अनुसार बुधवार को आयोजित सेवापुस्तिका वितरण कैंप में वरीय पदाधिकारियों के नहीं आने पर आक्रोशित नियोजित शिक्षकों ने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया. आक्रोशित शिक्षक प्रखंड परिसर के विभिन्न कार्यालयों के आगे से गुजरते हुए पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रखंड कृषि भवन पहुंचे. यहां प्रखंड पंचायत समिति की बैठक हो रही थी. शिक्षक बैठक वाले कमरे के गेट पर पहुंचकर हंगामा व नारेबाजी करने लगे.
इससे बैठक में अफरातफरी मच गयी. इसको लेकर बैठक को कुछ देर के लिए स्थगित करते हुए स्थानीय विधायक रामसेवक सिंह ने शिक्षकों से बातचीत की. उन्होंने शिक्षकों को शांत कराते हुए कहा कि जिम्मेदार पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. साथ ही सदन के आगामी सत्र में इस मामले को उठाया जायेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि दो दिनों के अंदर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान हो जायेगा. इसके बाद आक्रोशित शिक्षक शांत हुए और बीआरसी गेट पर पहुंचकर धरने पर बैठ गये.
डीईओ को बुलाने की मांग पर अड़े थे प्रदर्शनकारी
बीआरसी गेट पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारी शिक्षक डीईओ को बुलाने की मांग पर अड़े थे. इसकी सूचना पर हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमन तथा एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी वहां पहुंचे और बातचीत किये. इसी बीच वहां सेवापुस्तिका वितरण का दायित्व लिए एसएसए डीपीओ पूनम चौधरी पहुंच गयीं. इसके बाद एसडीओ ने बीडीओ कार्यालय में डीपीओ, बीईओ कुमारी मणी और शिक्षकों का नेतृत्व कर रहे शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र सिंह समेत पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की. एसडीओ ने सेवापुस्तिका वितरण सुनिश्चित कराने का आदेश दिया, जिसमें 24 जून को पंचदेवरी व 23 जून को हथुआ प्रखंड परिसर में कैंप लगाने की तिथि निर्धारित की गयी. इसके साथ ही एसडीओ ने निर्देश दिया कि अगर इसमें कोताही बरती गयी तो विभाग को लिखा जायेगा. वहीं, फुलवरिया को लेकर डीपीओ व बीईओ ने शिक्षकों के बीच सेवापुस्तिका का वितरण भी शुरू किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें