आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा व प्रदर्शन, बस का शीशा फोड़ा
Advertisement
गोपालपुर के दो लोगों की सड़क हादसे में मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा व प्रदर्शन, बस का शीशा फोड़ा कुचायकोट : यूपी के कुशीनगर जिले के तरेयासुजान थाने के माधोपुर बुजुर्ग गांव के पास एनएच 28 पर हुई सड़क दुर्घटना में जिले के दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान गोपालपुर थाने के सपहां गांव के अमानत मियां व उनकी पुत्रवधू […]
कुचायकोट : यूपी के कुशीनगर जिले के तरेयासुजान थाने के माधोपुर बुजुर्ग गांव के पास एनएच 28 पर हुई सड़क दुर्घटना में जिले के दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान गोपालपुर थाने के सपहां गांव के अमानत मियां व उनकी पुत्रवधू जुबेदा खातून के रूप में हुई है. बताया गया कि दोनों एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार से बस ने बाइक सवार को रौंद दिया. इससे मौके पर ही अमानत मियां की मौत हो गयी, जबकि घायल पुत्रवधू जुबेदा खातून को लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गयी. उधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़ दिया और हंगामा-प्रदर्शन किया. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार होने में सफल रहा.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इस मामले में तरेया थानाध्यक्ष विनय पाठक ने बताया कि दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही बस काफी तेज गति से बाइक में ठोकर मार दी. इससे बाइक बस में फंस गयी और करीब दो सौ मीटर तक फंसी चली गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी और घायल महिला की मौत इलाज के दौरान तमकुहीराज पीएचसी में हो गयी. बताया गया कि दोनों बाइक पर सवार होकर घर से तमकुहीराज इलाज कराने के लिए जा रहे थे. इधर, मौत की घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement