रेप पीड़िता ने आरोपित के साथ कर ली शादी
Advertisement
टायर फटने से दो ट्रकों में टक्कर चालक की मौत, खलासी घायल
रेप पीड़िता ने आरोपित के साथ कर ली शादी गोपालगंज : रेप पीड़िता ने आरोपित के साथ शादी रचाने के बाद गुरुवार को कोर्ट में पहुंचकर मामला को खत्म करने की गुहार लगायी है. फुलवरिया थाना क्षेत्र रहने वाली अंजू कुमारी ने कुछ दिन पूर्व पड़ोसी गांव धामा हाता के युवक प्रदीप कुमार पर रेप […]
गोपालगंज : रेप पीड़िता ने आरोपित के साथ शादी रचाने के बाद गुरुवार को कोर्ट में पहुंचकर मामला को खत्म करने की गुहार लगायी है. फुलवरिया थाना क्षेत्र रहने वाली अंजू कुमारी ने कुछ दिन पूर्व पड़ोसी गांव धामा हाता के युवक प्रदीप कुमार पर रेप का आरोप लगाते हुए फुलवरिया थाना में कांड संख्या 119/18 दर्ज कराया था, जिसमें कहा था कि प्रदीप कुमार उसका पुराने रिश्तेदार है तथा उसके घर हमेशा आता-जाता रहता था. इस दौरान वह शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा. छह माह तक लगातार वह अपनी रिश्तेदारी में आता रहा और उसके साथ रहा. इस बीच गर्भवती हो जाने पर शादी की दबाव बनाया तो प्रदीप साफ इन्कार करते हुए कहा कि वह तो अपने पूर्व की दुश्मनी का बदला ले रहा था, वह शादी नहीं करेगा और कई तरह की धमकी भी दी. इसी बीच युवती ने 29 मई, 2018 को आरोपित युवक प्रदीप कुमार से थावे दुर्गा मंदिर में शादी कर ली.
शादी के बाद ससुराल जाने के एक सप्ताह बाद ही युवती गुरुवार को कोर्ट पहुंचकर मुकदमे को समाप्त करने की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement