अस्पताल में डाॅक्टर के दो घंटे गायब रहने से आक्रोशित हुए ग्रामीण
Advertisement
डॉक्टर के गायब रहने पर हंगामा
अस्पताल में डाॅक्टर के दो घंटे गायब रहने से आक्रोशित हुए ग्रामीण एसडीओ के आश्वासन पर शांत हुए आक्रोशित लोग हथुआ : मंगलवार की देर शाम को अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर के गायब रहने को लेकर जम कर लोगों ने हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. बताया जाता […]
एसडीओ के आश्वासन पर शांत हुए आक्रोशित लोग
हथुआ : मंगलवार की देर शाम को अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर के गायब रहने को लेकर जम कर लोगों ने हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. बताया जाता है कि हथुआ थाने के सोहागपुर गांव में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. इसमें अधिवक्ता दिनेश मिश्र, उमेश मिश्र उर्फ चुनचुन, संजय मिश्र उर्फ गुड्डु आदि लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों काे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. लेकिन, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गायब थे. शाम छह बजे से लेकर आठ बजे रात तक गंभीर रूप से जख्मी दर्द से परेशान थे. इससे परिजन एवं ग्रामीण आक्रोशित हो गये.
आक्रोशित लोगों में शामिल विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, दारोगा सिंह, मुस्लिम मियां, बबलू कुमार, प्रेम कुमार, मोहन दास, रामप्रवेश, नंद कुमार शर्मा, अशोक मिश्र, रामजी मिश्र, श्यामजी मिश्र, जगरनाथ शर्मा आदि ने इसकी शिकायत डीएम अनिमेष कुमार पराशर एवं एसडीओ अनिल कुमार रमण से की. शिकायत के बाद अस्पताल में डॉ रमेश कुमार पहुंचे तथा पीड़ितों का इलाज किया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि इलाज के लिए मरीजों को डॉक्टर का घंटों इंतजार करना पड़ता है, लेकिन डाॅक्टर अस्पताल छोड़ कर फरार रहते हैं. इससे कई मरीज अस्पताल में आकर दम तोड़ देते हैं. बाद में एसडीओ ने डाॅक्टरों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब लोग शांत हुए. इस संबंध में डीएस डॉ उषा किरण वर्मा ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement