गोपालगंज : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फर्जी डिग्री लेकर निजी क्लीनिक व नर्सिंग होम चलानेवाले डॉक्टरों की खैर नहीं है. स्वास्थ्य विभाग इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगा. फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टर जेल जायेंगे और क्लिनिक व नर्सिंग होम सील किये जायेंगे. बीते सोमवार को शहर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में तीन नवजात के साथ महिला की हुई मौत के मामले को जिला स्वास्थ्य विभाग ने काफी गंभीरता से लिया है. सिविल सर्जन ने फर्जी तरीके से चल रहे नर्सिंग होम व डॉक्टरों की डिग्री की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है. टीम में शामिल अपराधी शहर व ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाकर जांच करेंगे. इसके बाद जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप देंगे. जांच में दोषी पाये जानेवाले फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी और संबंधित निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम सील किये जायेंगे.
Advertisement
फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टर जायेंगे जेल सील होंगे क्लिनिक व नर्सिंग होम
गोपालगंज : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फर्जी डिग्री लेकर निजी क्लीनिक व नर्सिंग होम चलानेवाले डॉक्टरों की खैर नहीं है. स्वास्थ्य विभाग इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगा. फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टर जेल जायेंगे और क्लिनिक व नर्सिंग होम सील किये जायेंगे. बीते सोमवार को शहर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में तीन नवजात के […]
जिला मुख्यालय में ही क्लिनिक चला रहे कई फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टर: जिला मुख्यालय में ही कई फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टर निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम चला रहे हैं. अस्पताल रोड, कॉलेज रोड, स्टेशन रोड सहित अन्य मुख्य सड़कों के किनारे इनके संस्थान धड़ल्ले से चल रहे हैं. इन संस्थानों में बिना अर्हता के ही ऑपरेशन किया जा रहा है और लोगों को भर्ती कर इलाज भी किया जा रहा है. इन संस्थानों में मरीज को पहुंचाने की जिम्मेदारी दलालों की है. ये दलाल सरकार अस्पतालों व चौक-चौराहों पर जमे रहते हैं और रोगी के परिजनों को बहला-फुसलाकर यहां भेज देते हैं. इसके बाद यहां इलाज होता है और मनमानी फीस वसूली जाती है.
ग्रामीण इलाकों में हो चुकी हैं कई घटनाएं: फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों की क्लिनिक व नर्सिंग होम में प्रसूता व बच्चों की मौत सहित कई घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी हैं. कुचायकोट, भोरे, बैकुंठपुर सहित जिले के कई प्रखंडों में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. प्रखंडों के चौक-चौराहों पर फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों की क्लिनिक व नर्सिंग होम धड़ल्ले से चल रहे हैं और इन्हें रोकने-टोकने वाला भी कोई नहीं है.
जिले में फर्जी डिग्रीधारी चिकित्सकों के क्लिनिक व नर्सिंग होम चलाने का मामला लगातार प्रकाश में आ रहे हैं. इसको लेकर एक जांच टीम का गठन कर दिया गया है. जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जानेवाले डॉक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही क्लिनिक व नर्सिंग होम को सील कर दिया जायेगा.
डॉ एके चौधरी, सिविल सर्जन
नर्सिंग होम व डॉक्टरों की डिग्री की जांच के लिए गठित हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम
टीम में शामिल अधिकारी अभियान चलाकर करेंगे जांच, सीएस करेंगे नियमानुसार कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement