उचकागांव : उचकागांव थाने की बलेसरा पंचायत के मुखिया महातम चौधरी के घर गोलीबारी कर बाइक सवार बदमाशों ने पूरे परिवार को लहूलुहान कर दिया था, जिसमें मुखिया के एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी थी. साथ ही मुखिया उनकी पत्नी सहित एक बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. बुधवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मुखिया ने भी दम तोड़ दिया. यही नहीं, पिता-पुत्र की मौत होने के बाद गोली की शिकार हुईं मुखिया की पत्नी प्रभावती देवी व पुत्र नागेंद्र यादव की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. पीजीआई, लखनऊ में मां-बेटे का इलाज
Advertisement
गोलीबारी में घायल बलेसरा पंचायत के मुखिया की भी मौत
उचकागांव : उचकागांव थाने की बलेसरा पंचायत के मुखिया महातम चौधरी के घर गोलीबारी कर बाइक सवार बदमाशों ने पूरे परिवार को लहूलुहान कर दिया था, जिसमें मुखिया के एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी थी. साथ ही मुखिया उनकी पत्नी सहित एक बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. बुधवार […]
गोलीबारी में घायल…
चल रहा है. महातम चौधरी मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष भी थे. उधर, पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए नामजद आरोपित बबलू दुबे को थावे से गिरफ्तार कर लिया है. बबलू दुबे उचकागांव थाने के बलेसरा का निवासी है. हत्या का कारण पंचायत चुनाव की रंजिश बतायी जा रही है. पुलिस ने बबलू दूबे से पूछताछ कर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. बता दें कि पिडरा गांव में मंगलवार की रात बाइक से पहुंचे अपराधियों ने मुखिया परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग किया था, जिसमें सदर अस्पताल में ही सत्येंद्र यादव की मौत हो गयी थी.
स्पीडी ट्रॉयल चलाकर दिलायी जायेगी सजा
मुखिया और इनके पुत्र सत्येंद्र यादव की हत्या में संलिप्त अपराधियों पर स्पीडी ट्रॉयल चलाकर सजा दिलायी जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने हत्या में संलिप्त अपराधियों को जल्द सजा दिलाने का आश्वासन परिजनों को दी है. गिरफ्तार बबलू दुबे पर स्पीडी ट्रॉयल चलेगा.
परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग
महातम चौधरी व इनके पुत्र सत्येंद्र यादव की हत्या से आहत पीड़ित परिवार ने सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग की है. मृतक सत्येंद्र यादव की पत्नी ने पूरे परिवार को खात्मा करने की मंशा से अपराधियों के पहुंचने का आरोप लगाया. महिला ने इंसाफ के लिए जांच की मांग की है.
राजनीतिक साजिश में हत्या : एसपी
एसपी राशिद जमां ने किया मुखिया परिवार पर हमला राजनीतिक रंजिश में हुआ है. पुलिस ने मुख्य आरोपित बबलू दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से बलेसरा में रैफ को तैनात किया गया है. सभी थानों की पुलिस को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
छह पर प्राथमिकी, मुख्य आरोपित बबलू दुबे गिरफ्तार
एसआईटी गठित, उत्तर प्रदेश में छापेमारी
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की गठित टीम छापेमारी कर रही है. बुधवार को एसआईटी ने उचकागांव, मीरगंज, फुलवरिया, सीवान के अलावा यूपी के कई ठिकानों पर छापेमारी की. एसआईटी ने हत्या में फरार अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तारी करने का दावा किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement