28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मठ-मंदिरों में असुरक्षित हैं भगवान, लोग िचंतित

गोपालगंज : वैसे तो भगवान पूरी दुनिया की सुरक्षा करते हैं मगर मठ-मंदिरों में भगवान खुद असुरक्षित हैं. फुलवरिया के कोयलादेवा में मूर्तियों की चोरी की वारदात ने पुलिस को भी भगवान की सिक्युरिटी बढ़ाने पर मजबूर कर दिया है. भगवान के घर में चोरी की घटना कोई नयी बात नहीं है. पहले भी कई […]

गोपालगंज : वैसे तो भगवान पूरी दुनिया की सुरक्षा करते हैं मगर मठ-मंदिरों में भगवान खुद असुरक्षित हैं. फुलवरिया के कोयलादेवा में मूर्तियों की चोरी की वारदात ने पुलिस को भी भगवान की सिक्युरिटी बढ़ाने पर मजबूर कर दिया है. भगवान के घर में चोरी की घटना कोई नयी बात नहीं है. पहले भी कई बार तस्कर जिले ऐतिहासिक के मंदिरों को अपना निशाना बना चुके हैं.

मंदिर में हो रहीं चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी राशिद जमां ने रात में गश्त बढ़ाने का निर्णय लिया है. साथ ही विजयीपुर, कटेया, हथुआ व फुलवरिया समेत अन्य इलाकों के मठ से अष्टधातु की मूर्तियों के चोरी मामले में हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया गया है. चोरों ने इसके लिए वर्ष 2017 में 20 अगस्त की रात कटेया के घुर्नाकुंड में 65 मूर्तियों, बीते 12 फरवरी की रात हथुआ के लाला बड़ी गांव के मंदिर से राधा-कृष्ण की मूर्ति चोरी कर ली थी.

15 जनवरी को विजयीपुर थाने के चरखिया मठ से अष्टधातु की राम-जानकी की मूर्ति चोरी कर ली थी. नगर थाने के बंजारी में 20 नवंबर, 2016 को श्रीराम-जानकी की मूर्तियों की चोरी ली थी. इस मामले में बरामदगी के लिए पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला. वहीं, लगातार हो रहीं कीमती मूर्तियों की चोरी में अंतरराष्ट्रीय तस्करों का हाथ होने की संभावना जतायी जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने मठ-मंदिरों में स्थापित कीमती मूर्तियों की सुरक्षा को लेकर मंथन भी शुरू कर दिया है.

करोड़ों की अष्टधातु मूर्तियों की चोरी में अंतरराष्ट्रीय तस्करों का हाथ!
मठ व मंदिरों से अधिकतर श्रीराम-जानकी की मूर्तियां हुईं चोरी
पुलिस ने ऐतिहासिक मंदिरों-मठ पर बढ़ायी चौकसी, अलर्ट जारी
जब चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा
वर्ष 2018 में 24 मई की रात फुलवरिया के कोयलादेवा मठ से पांच मूर्तियों की चोरी
वर्ष 2018 में 12 फरवरी की रात हथुआ के लाला बड़ी गांव के मंदिर से राधा-कृष्ण की मूर्ति चोरी
वर्ष 2017 में 20 अगस्त की रात कटेया के घुर्नाकुंड में 65 मूर्तियों की चोरी
वर्ष 2017 में 15 जनवरी की रात विजयीपुर के चरखिया मठ से राम-जानकी की मूर्ति चोरी
र्वा 2016 में 19 नवंबर की रात बंजारी मठ से हुई थी राम-जानकी की चोरी
वर्ष 2016 में कटेया में हीरमति रानी की मूर्ति हुई थी चोरी, बाद में बरामद
वर्ष 2015 वैष्णव मठ में विभिन्न भगवानों की कीमती मूर्तियों की चोरी
वर्ष 2011 गोपालपुर थाने के नरहवां में राम-जानकी की मूर्तियों की चोरी
वर्ष 2009 बैकुंठपुर के चमनपुरा से नीलम पत्थर की मूर्तियों की चोरी
वर्ष 2001 भोरे के लखीचक में नाथ मंदिर से भगवान विष्णु की मूर्ति चोरी
बोले एसडीपीओ
मंदिर-मठ की सुरक्षा बढायी गयी है. सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जांच चल रही है. जल्द ही तस्करों की गिरफ्तारी कर मूर्तियां बरामद कर ली जायेगी. सभी थानों को मंदिर, रिहाइशी इलाकाें, मार्केट की दुकानों और सुनसान जगहों पर खास नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
मो. इम्तियाज अहमद, एसडीपीओ हथुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें