कहा, पर्यावरण दिवस पर निकाली जायेगी प्रभातफेरी
Advertisement
अस्पताल में गंदगी देख भड़के एसडीएम
कहा, पर्यावरण दिवस पर निकाली जायेगी प्रभातफेरी फुलवरिया : मंगलवार को फुलविरया प्रखंड मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय, रेफरल अस्पताल तथा प्रखंड में उस समय पदाधिकारियों तथा कर्मियों में हड़कंप मच गया, जब अचानक एसडीओ अनिल कुमार रमन पहुंच गये. निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यालय में उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पांच जून […]
फुलवरिया : मंगलवार को फुलविरया प्रखंड मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय, रेफरल अस्पताल तथा प्रखंड में उस समय पदाधिकारियों तथा कर्मियों में हड़कंप मच गया, जब अचानक एसडीओ अनिल कुमार रमन पहुंच गये. निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यालय में उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पांच जून को पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता को लेकर प्रभातफेरी निकाली जायेगी, जिसमें प्रखंड के सभी विद्यालयों से छात्र-छात्राएं व सरकारी कर्मी शामिल होंगे.
एक पंचायत में प्रभातफेरी के दौरान कम से कम 20 फलदार पौधे लगाये जायेंगे. साथ ही सीडीपीओ सुषमा मलेरिया टोप्पो को कहा कि शून्य से पांच वर्ष के छात्र-छात्राओं के परिवारों का रोस्टर तैयार करें. वहीं, बथुआ बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप बेचे जा रहे मांस व्यवसायियों को वहां से अलग करने के लिए बीडीओ कृष्णा राम तथा राजस्व कर्मचारी जयप्रकाश मांझी को सख्त निर्देश दिया. एसडीएम अनिल कुमार रमन ने निबंधन कार्यालय का दौरा किया,
जहां रजिस्ट्रार पंकज कुमार बसाक को कई निर्देश दिये. इसके साथ ही एसडीएम का काफिला मरछिया देवी रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने मरीजों के साथ अस्पताल के कर्मियों से विभिन्न दवाओं के बारे में पूछताछ की. एसडीएम ने शौचालय का भी निरीक्षण किया, जहां गंदगी देखकर भड़क गये और हेल्थ मैनेजर को कड़ी फटकार लगायी. अस्पताल निरीक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद नाजमी की अनुपस्थिति के कारण हेल्थ मैनेजर से एसडीएम ने पूछताछ की.
जब उन्हें पता चला कि वे सप्ताह में दो दिन ही आते हैं तो एसडीएम काफी नाराज हुए और उनके खिलाफ लिखित शिकायत करने की बात कही. निरीक्षण के दौरान हथुआ निर्वाचन पदाधिकारी अखलाक अंसारी, बीडीओ कृष्णा राम, सीओ रामानंद सागर, बीईओ कुमारी मणि, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद साह, बीपीआरओ देवानंद सिंह समेत सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement