28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में महिला की पीटकर हत्या

बरौली : मंगलवार को बरौली थाने के जलपुरवां गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई खूनी संघर्ष में जमकर लाठी व फरसे चले. वहीं, महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में चार की […]

बरौली : मंगलवार को बरौली थाने के जलपुरवां गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई खूनी संघर्ष में जमकर लाठी व फरसे चले. वहीं, महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में चार की हालत नाजुक बतायी गयी है, जिसे डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
उधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के बाद जलपुरवां गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, मृतक के परिजनों में चीत्कार मचा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जमीन विवाद सुलझाने को लेकर जलपुरवां गांव के बच्चा महतो और बिजली महतो के बीच मंगलवार को दिन के 10 बजे पंचायती होनी थी. पंचायती से पूर्व ही भूसा रखने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. दोनों पक्ष इतना हिंसक थे कि दोनों ओर से तलवार तथा लाठियां चलने लगीं. इस दौरान बीच-बचाव करने गयी बिजली महतो की पत्नी जोन्हिया देवी को पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया है.
झड़प के दौरान ये लोग हुए घायल: झड़प के दौरान रीता देवी, जलेश्वर महतो तथा हरेराम महतो बुरी तरह से घायल हो गये. इन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज में रेफर किया गया है. वहीं, मारपीट में एक पक्ष के शिव महतो, बिजली महतो, भूलन महतो, बागेश्वर महतो समेत नौ घायल हो गये. उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. इधर, दूसरे पक्ष के घायल अपना इलाज कराने गोपालगंज जा रहे थे, तभी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रास्ते से ही संवरिया देवी, मंजू देवी, दिलकुमारी देवी, विवेक महतो, उमेश कुमार, राजू महतो, बच्चा महतो और मुकेश कुमार को हिरासत में ले लिया है. उक्त सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
पंचायती की बार-बार लगाती रही गुहार
बरौली. जोन्हिया देवी बार-बार अपने बेटों और पड़ोसी को झगड़ा करने के बजाय पंचायती से मामले का हल निकालने की सलाह देती रही. मंगलवार को पंचायती होनी भी थी, लेकिन इससे पहले ही खूनी संघर्ष हो गया. वह अपने बेटे को बचाने गयी थी, लेकिन खुद की जान चली गयी. जोन्हिया देवी की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. पति बिजली महतो घायल हैं, लेकिन बार-बार पत्नी को पुकार रहे हैं. पांच बच्चों की मां जोन्हिया के तीन बेटे हैं और दो बेटियां. तीनों बेटे इस मारपीट में घायल हैं. पूरा परिवार चोटिल है. घर के सारे लोग या तो अस्पताल में हैं या लाश का पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज गये हैं.
दो पड़ोसी बन गये जानी दुश्मन: बच्चा महतो और बिजली महतो आपस में दूर के पट्टिदार और वर्तमान में पड़ोसी हैं. कभी दोनों परिवार में काफी नजदिकियां थीं. घड़ारी की जमीन के लिए उनके बीच उपजा विवाद इतना बढ़ा कि एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गये और मंगलवार को जोन्हिया देवी की जान चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें