Advertisement
स्टंट करने में गयी युवक की जान
गोपालगंज : नगर थाने के मठिया गांव में बाइक से स्टंट करने के चक्कर में एक युवक की जान चली गयी और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि मठिया गांव के ही नासिर हुसैन के पुत्र ताहिर हुसैन व मारूफ मंसूरी के पुत्र ईश महम्मद बाइक से स्टंट कर रहे […]
गोपालगंज : नगर थाने के मठिया गांव में बाइक से स्टंट करने के चक्कर में एक युवक की जान चली गयी और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि मठिया गांव के ही नासिर हुसैन के पुत्र ताहिर हुसैन व मारूफ मंसूरी के पुत्र ईश महम्मद बाइक से स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान चालक नासिर हुसैन ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और बाइक पास स्थित एक दीवार से जोरदार ढंग से टकरा गयी.
इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन आनन-फानन में दोनों को लेकर सदर अस्पताल के लिए दौड़े, लेकिन रास्ते में ही नासिर हुसैन ने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक ईश महम्मद का इलाज शुरू कर दिया गया. खबर लिखे जाने तक उसका इलाज जारी था. वहीं, नगर थाने की पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी. उधर, मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम का माहौल कायम हो गया. सदर अस्पताल में भी लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी.
शुक्रवार की सुबह ही विदेश से घर आया था ताहिर : सड़क हादसे में मरा मठिया गांव के ही नासिर हुसैन का पुत्र ताहिर हुसैन शुक्रवार की सुबह ही विदेश से घर आया था. वह सऊदी अरब देश के रियाद शहर में रहकर एक कंपनी में काम करता था. शुक्रवार की सुबह जब वह आया था तो पूरे परिवार में काफी खुशी का माहौल हो गया था. पूरे परिवार के सदस्य काफी खुश थे. कुछ ग्रामीणों का कहना था कि कुछ दिन से गांव के कई युवक बाइक से स्टंट कर रहे थे. शुक्रवार को घर आने के बाद नासिर भी देखा-देखी स्टंट करने लगा. बस, यही उसके लिए गलत साबित हुआ और उसकी जान चली गयी.
पापा, मेरी आंख बांध कर चार पांच लोगों ने बंद कर रखा है
गोपालगंज. शहर के वरिष्ठ वकील के अपहृत पुत्र ने मोबाइल पर परिजनों को फोन कर बताया कि किसी मस्जिद में आंख बांध कर चार-पांच लोगों ने बंद कर रखा है. फोन आते ही परिजन अनहोनी की आशंका से सहम गये. परिजनों ने इस मामले में नगर थाने को लिखित शिकायत देकर तत्काल कार्रवाई की अपील की है. अपहरण की सूचना पर नगर थाने की पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी है. सरेया वार्ड नंबर छह के रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार शाही के पुत्र चंद्र प्रकाश शाही उर्फ भीम अपनी बाइक से गुरुवार की सुबह थावे के लिए निकले थे. 12 बजे उनके मोबाइल से संपर्क भंग हो गया. 12.30 बजे फोन आया कि किसी मस्जिद में रखा गया है. रेयाज नाम के व्यक्ति के साथ चार-पांच लोग और मिल कर जान मारने की धमकी दे रहे हैं. इस फोन के आने के बाद पूरा परिवार दहशतजदा है. इस मामले की लिखित शिकायत कुमार सव्य साची ने नगर थाने को दी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. चंद्रप्रकाश शाही की पत्नी मधु देवी अपने बेटे निखिल, आदर्श तथा बेटी प्रियांशी के साथ आंसुओं में डूबी हुई है. वहीं, भाभी सिम्मी देवी ने कहा कि साजिश के तहत उनका अपहरण किया गया है.
क्या कहते हैं इंस्पेक्टर
अधिवक्ता के परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत दी गयी है. इसको गंभीरता से लेकर पुलिस जांच कर रही है. मोबाइल के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. जल्द ही पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement