Advertisement
हादसे में पिता की मौत, पुत्र रेफर
सासामुसा : पोती की शादी के बाद ससुराल के लिए विदा कर थावे दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करने गये दादा की घर लौटते समय कोन्हवा में सड़क हादसे में मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल मृतक के पुत्र को डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि विशंभरपुर […]
सासामुसा : पोती की शादी के बाद ससुराल के लिए विदा कर थावे दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करने गये दादा की घर लौटते समय कोन्हवा में सड़क हादसे में मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल मृतक के पुत्र को डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है.
ग्रामीणों ने बताया कि विशंभरपुर थाने के काला मटिहनिया गांव के किसान रघुनाथ सिंह के बड़े बेटे जनार्दन सिंह की पुत्री किरण कुमारी की बरात 29 अप्रैल को आयी थी. रात भर शादी की रस्म चली और दूसरे दिन सोमवार की सुबह रघुनाथ सिंह ने अपनी पोती को नम आंखों से विदा किया. इसके बाद अपनी जिम्मेदारी पूरी होने पर थावे मंदिर में मां के दर्शन के लिए छोटे पुत्र संजय सिंह के साथ निकले. वहां से वे अपने पुत्र के साथ बाइक से घर लौट रहे थे कि नगर थाने के कोन्हवां मोड़ के पास एनएच 28 पर एक तेज गति से आ रहे पिकअप ने बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी. इससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में रघुनाथ सिंह की मौत हो गयी और उनके पुत्र संजय सिंह को गंभीर अवस्था में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. उधर, इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया और परिजन चित्कार मारकर रोने लगे. परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, सोमवार की सुबह ही घर से विदा होकर ससुराल गयी पोती ने जब दादा की मौत की खबर सुनी तो रोते-रोते बेसुध हो गयी. पल भर में ही घर में खुशी का माहौल गम में बदल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement