विजयीपुर : विजयीपुर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली खनुआ नदी से गुरुवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया. इससे विजयीपुर में सनसनी फैल गयी. लोगों की काफी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. बाद में पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया. शव की पहचान थाना क्षेत्र के घाटबंधौरा गांव निवासी 60 वर्षीय उदयभान साह के रूप में हुई. मृतक विक्षिप्त था, जो दो दिनों से अपने घर से लापता था. वहीं, परिजनों के कहने पर पुलिस ने शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही उन्हें सौंप दिया, जबकि घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मंगलवार की रात लगभग दो बजे अचानक उदयभान अपने बिस्तर पर से उठकर कहीं चले गये. परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उनका कहीं कोई अता-पता नहीं चला. इस बीच गुरुवार की सुबह खनुआ नदी से एक शव बरामद होने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की.
BREAKING NEWS
खुनआ नदी से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद, सनसनी
विजयीपुर : विजयीपुर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली खनुआ नदी से गुरुवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया. इससे विजयीपुर में सनसनी फैल गयी. लोगों की काफी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. बाद में पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया. शव की पहचान थाना क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement