17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : उम्रकैद का सजायाफ्ता कैदी अस्पताल से हुआ फरार, हवलदार व तीन जवान निलंबित

शौच जाने के बहाने भागा मुकेश, हत्या के मामले में मिली थी सजा दो अप्रैल को ही अस्पताल में भर्ती हुआ था मुजरिम गोपालगंज : सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से सोमवार की अहले सुबह एक सजायाफ्ता मुजरिम फरार हो गया. इसकी सूचना पर प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गयी. डीएम राहुल कुमार, एसडीओ शैलेश […]

शौच जाने के बहाने भागा मुकेश, हत्या के मामले में मिली थी सजा
दो अप्रैल को ही अस्पताल में भर्ती हुआ था मुजरिम
गोपालगंज : सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से सोमवार की अहले सुबह एक सजायाफ्ता मुजरिम फरार हो गया. इसकी सूचना पर प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गयी.
डीएम राहुल कुमार, एसडीओ शैलेश कुमार दास व एसडीपीओ मनोज कुमार के साथ नगर थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार पहुंचे और जांच शुरू हो गयी. उधर फरार कैदी की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू हो गयी. तत्काल प्रभाव से कैदी वार्ड की सुरक्षा में तैनात हवलदार समेत चार जवानों को निलंबित कर दिया गया है.
बता दें कि फरार सजायाफ्ता मुजरिम बरौली थाने के माड़नपुर गांव का निवासी मुकेश सिंह बताया गया है. नगर थाने में वर्ष 2009 में चाकू से घोंप कर हजियापुर के अवधेश मांझी की हत्या के मामले में उसे उम्रकैद की सजा हो चुकी थी.
विभागीय कार्रवाई तय
सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही के कारण ही उक्त कैदी फरार हुआ है. ऐसे में तैनात पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई होनी तय है. फरार कैदी मुकेश सिंह की गिरफ्तारी को लेकर एसपी रविरंजन कुमार ने एसआईटी गठित कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी का आदेश दिया है. छापेमारी बिहार ही नहीं सीमावर्ती यूपी और चंपारण में भी शुरू की गयी है. इसके अलावा नगर व बरौली थाने की पुलिस टीम कैदी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
सदर अस्पताल से पहले भी फरार हो चुके हैं कैदी
सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से इससे पूर्व भी कुछ कैदी फरार हो चुके हैं. जुलाई, 2014 में कैदी वार्ड से बैकुंठपुर थाने के चमनपुरा गांव का कैदी मेराज अली फरार हुआ था. चोरी के एक मामले में वह जेल में बंद था और इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती हुआ था.
18 जुलाई, 2014 को शौचालय के रोशनदान से वह फरार हो गया था. उस समय भी कैदी वार्ड की लचर सुरक्षा-व्यवस्था के कारण ही उक्त कैदी फरार हुआ था. वहीं, सितंबर, 2015 में भी विजयीपुर थाने के पगरा गांव का कैदी जितेंद्र शर्मा कैदी वार्ड से फरार हुआ था. वह हत्या के एक मामले में जेल में बंद था. 15 सितंबर, 2015 को वह सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती हुआ और तीन दिन बाद वह हथकड़ी सरका कर फरार हो गया था.
कमर में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में हुआ था भर्ती
बीते दो अप्रैल को कमर में तेज दर्द होने पर वह चनावे मंडल कारा से सदर अस्पताल में भर्ती हुआ था. बताया गया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे शौच जाने का बहाना बना कर वह कैदी वार्ड से निकला और अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया और वार्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी.
जब काफी देर बाद वह नहीं लौटा तो पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना नगर थाने में दी गयी, जिस पर इंस्पेक्टर संजय कुमार सदर अस्पताल में पहुंचे़ उन्होंने कैदी वार्ड में जाकर मामले की छानबीन की.
नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि शौच के बहाने उक्त कैदी फरार हुआ है. कैदी वार्ड में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही से कैदी के फरार होने की बात सामने आयी है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कैदी के फरार होने की सूचना बरौली थाने सहित अन्य थाने को दी और त्वरित कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी. बाद में डीएम राहुल कुमार भी सदर अस्पताल में पहुंचे और कैदी वार्ड में जाकर मामले की छानबीन की, जिसमें कैदी वार्ड में तैनात हवलदार व सिपाही से गहन पूछताछ की गयी.
डीएम ने की कार्रवाई
डीएम ने बताया कि कैदी के फरार होने के मामले को लेकर सदर एसडीओ शैलेश कुमार दास व एसडीपीओ मनोज कुमार को 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. दोषी पुलिसकर्मियों में हवलदार सुशील कुमार सिंह, सिपाही अनुज कुमार, प्रदीप कुमार और राजेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, डीएम के निर्देश पर देर शाम तक सदर एसडीओ व एसडीपीओ ने सदर अस्पताल में पहुंच कर काफी देर तक जांच-पड़ताल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें