घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार
Advertisement
हादसे में मां मरी, बेटा घायल
घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार सिधवलिया : थाने के सदौवां गांव के समीप मुजफ्फरपुर से गोपालगंज जा रही सवारी बस से सड़क पार कर रहे मां-बेटे को रौंद दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान विधवा मां की मौत हो गयी और बेटे […]
सिधवलिया : थाने के सदौवां गांव के समीप मुजफ्फरपुर से गोपालगंज जा रही सवारी बस से सड़क पार कर रहे मां-बेटे को रौंद दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान विधवा मां की मौत हो गयी और बेटे का पीएचसी में इलाज चल रहा है. बताया गया कि शुक्रवार को सदौवा कोठी गांव के रानेत दास की पत्नी 60 वर्षीया चंकी कुंवर अपने पुत्र राजू कुमार के साथ सड़क पार कर रही थीं. इसी दौरान तेज रफ्तार से जार ही एक बस ने दोनों को रौंद दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चंकी कुंवर की गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. यहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
उधर, घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया. वहां पहुंचे सिधवलिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह ने बस को जब्त कर लिया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, इस घटना में मृतका के घायल पुत्र राजू कुमार के बयान पर सिधवलिया थाने में बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
चंकी नहीं देख सकी बहू का मुंह : मृतका के इकलौते पुत्र राजू की इसी वर्ष जून में शादी होनी थी. पूरा परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था. चंकी के पति रानेत दास कि पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है. उसने मेहनत-मजदूरी कर राजू को पालकर बड़ा किया था और अब मनोज की शादी के सपने संजोये थी. उसने सोचा था कि बहू के आने के बाद घर की जिम्मेदारी से मुक्त होगी. लेकिन, भगवान को कुछ और ही मंजूर था. शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में चंकी की मौत हो गयी जबकि राजू घायल हो गया. मां की मौत की खबर पाकर मनोज की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे.
ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ : सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर जमा होने लगे. घटना की खबर पर सिधवलिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह और बरौली बीडीओ डॉ संजय कुमार पहुंचे. अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिया. साथ ही बीडीओ ने आश्वासन दिया कि नियमानुसार उचित मुआवजा परिजनों को दिया जायेगा, तब ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement