गोपालगंज : साहब! दारोगा जी कहते हैं घर में छुप कर जान बचाओ. बेटी के हत्यारे जेल से बाहर आते ही मारने की कोशिश कर रहे हैं. पूरा परिवार दहशत में है. सोनी की हत्या के अधिकतर आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर हैं. पुलिस उनपर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें छूट दे रखी है. सारण के डीआईजी को उक्त बातें कहकर बैकुंठपुर थाना के अलेपुर गांव के रहने वाले योगेंद्र फफक पड़े. योगेंद्र दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे. बेटी की हत्या के बाद उसे इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट और पुलिस का चक्कर लगा रहे हैं.
Advertisement
सोनी को इंसाफ दिलाने के लिए नौकरी छोड़ ठोकर खा रहा बाप
गोपालगंज : साहब! दारोगा जी कहते हैं घर में छुप कर जान बचाओ. बेटी के हत्यारे जेल से बाहर आते ही मारने की कोशिश कर रहे हैं. पूरा परिवार दहशत में है. सोनी की हत्या के अधिकतर आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर हैं. पुलिस उनपर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें छूट दे रखी है. सारण […]
क्या है पूरा मामला : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलेपुर गांव के योगेंद्र राय की बेटी सोनी कुमारी 14 वर्ष गत 15 मार्च 2017 को शाम 6.30 बजे मदन राय की पत्नी एवं लालबाबू की पत्नी एवं मनोज महतो पहुंचे और सोनी को बुलाकर ले गये. मां उर्मिला देवी खेत से लौटी तो उसकी बेटी नहीं थी. 19 मार्च की शाम में राजा पट्टी कोठी के समीप अजय सिंह के कुआं से शव बरामद हुआ. सोनी का दोष सिर्फ इतना था की मनोज महतो के अवैध रिश्तों को उसने देख लिया था.
जमानत पर रिहा हुआ है मनोज : सोनी हत्या कांड में पुलिस जांच के नाम पर टालती रही. जब वरीय अधिकारियों ने डाट फटकार लगायी तो मनोज महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह जमानत पर रिहा हो चुका है. रिहा होने के बाद 21 मार्च की शाम में चाकू लेकर योगेंद्र तथा उसके बेटा को मारने के लिए पहुंच गया. जब पुलिस को सूचना दी गयी तो पुलिस के अधिकारी ने कहा कि छुप कर जान बचा लो बाद में देखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement