28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में सिगरेट पीने से मना करने पर दो यात्रियों को मारी गोली

मीरगंज (गोपालगंज) : पूर्वोत्तर रेलवे के हथुआ जंक्शन पर सोमवार की सुबह गोरखपुर से सीवान जा रही डीएमयू ट्रेन में सिगरेट पीने का विरोध करने पर अपराधियों ने दो यात्रियों को गोली मार दी, जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, वारदात के बाद ट्रेन में बैठ कर भाग रहे तीनों अपराधियों को आरपीएफ […]

मीरगंज (गोपालगंज) : पूर्वोत्तर रेलवे के हथुआ जंक्शन पर सोमवार की सुबह गोरखपुर से सीवान जा रही डीएमयू ट्रेन में सिगरेट पीने का विरोध करने पर अपराधियों ने दो यात्रियों को गोली मार दी, जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, वारदात के बाद ट्रेन में बैठ कर भाग रहे तीनों अपराधियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीनों अपराधी सीवान जिले के खुरमाबाद गांव

ट्रेन में सिगरेट…
के प्रभुनाथ चौहान के पुत्र नंदलाल चौहान, दक्षिण टोला के छोटू लाल चौहान के पुत्र सोनू चौहान तथा दुर्गा साह के पुत्र रंजन साह बताये गये हैं. इनके पास से एक देसी पिस्तौल व एक कारतूस भी मिला है. वहीं जंक्शन पर गोली चलने पर यात्रियों में दहशत फैल गयी. रेलयात्री अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. रेल पुलिस ने बताया कि डीएमयू ट्रेन गोरखपुर से सीवान जा रही थी. हथुआ जंक्शन पर सुबह 10.20 बजे पहुंची. ट्रेन की बोगी में बैठे तीन अपराधी सिगरेट पीने लगे.
इसी ट्रेन में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाने के बड़हरा खुर्द टोला निवासी राजन सोनी अपने भाई राजा सोनी और मां सुगांति देवी के साथ सफर कर रहे थे. राजन सोनी ने हथुआ जंक्शन पर ट्रेन में सिगरेट पीने का विरोध किया. अपराधी और यात्रियों के बीच नोकझोंक हुई. इसके बाद अपराधियों ने राजन सोनी को गोली मार दी. वहीं विरोध कर रहे एक अन्य यात्री फुलवरिया थाना क्षेत्र के माणिपुर निवासी विपिन कुमार को भी अपराधियों ने गोली मार दी. दोनों यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. जीआरपी इंस्पेक्टर राजेश कुमार मांझी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों का अापराधिक इतिहास रहा है. पुलिस तीनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है. रेल पुलिस ने घायल यात्रियों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
गोली लगने से घायल दोनों यात्री खतरे से बाहर, दहशत में रहे रेलयात्री
हथुआ जंक्शन पर गोरखपुर से सीवान जा रही डीएमयू ट्रेन में हुई घटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें