19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉटरी धंधेबाजों की कुंडली बना रही पुलिस

प्रभावशाली लोगों के संबंधों की जांच में जुटी पुलिस टीम 50 लाख से अधिक के अवैध कारोबार से जुड़े हैं कई दिग्गज गोपालगंज : शहर में धनकेसरी लॉटरी के गोरखधंधे पर शिकंजा कसने की तैयारी में पुलिस की टीम जुट गयी है. पुलिस ने इससे जुड़े 17 लोगों की पहचान की है, जो इस कारोबार […]

प्रभावशाली लोगों के संबंधों की जांच में जुटी पुलिस टीम

50 लाख से अधिक के अवैध कारोबार से जुड़े हैं कई दिग्गज
गोपालगंज : शहर में धनकेसरी लॉटरी के गोरखधंधे पर शिकंजा कसने की तैयारी में पुलिस की टीम जुट गयी है. पुलिस ने इससे जुड़े 17 लोगों की पहचान की है, जो इस कारोबार का संचालन कर रहे हैं. साथ ही इनको संरक्षण देने वाले सफेदपोश लोगों के नेटवर्क को खंगालने में भी पुलिस जुटी है. नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी है. कारोबारियों के 17 ठिकानों को चिह्नित किया गया है. बता दें कि शहर में धनकेसरी नाम से लॉटरी का अवैध जुआ का कारोबार गली-मुहल्लों तक फैल चुका था. इस गोरखधंधे के चक्कर में अब तक सैकड़ों परिवार की गृहस्थी उजड़ चुकी है. 50 लाख से अधिक के इस कारोबार में शहर के कई दिग्गजों के नाम सामने आये हैं. पुरानी चौक में बैठे माफिया प्रभावशाली लोगों तक कमीशन पहुंचा कर लॉटरी का खेल चला रहे हैं.
इस पूरे गैंग में शहर के ‘धनाढ्य’ घरों के ‘बिगड़ैलों’ को शामिल कर संगठित तरीके से नेटवर्क का संचालन किया जा रहा था. कारोबारियों ने इसका पैटर्न प्रभात खबर के खुलासे के बाद बदल लिया है. अब अड्डों पर कोई स्थायी नहीं बैठ रहा, बल्कि पॉकेट में कागज लेकर युवक घूम रहे हैं. उन्हें देखते ही दांव लगाने के लिए लोग पैसा उन तक पहुंचा दे रहे हैं. इस खेल में मासूम बच्चों को भी उतारा गया है, जो बड़ी आसानी से इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं.
पुलिस ने की सहयोग की अपील : डीएसपी मुख्यालय विभाष कुमार ने पुलिस की तरफ से समाज के प्रबुद्ध लोगों से अपील की है कि धनकेसरी लॉटरी अगर आपके गली-मुहल्ले, चौक पर चल रही है तो उसे गोपनीय तरीके से पुलिस को सूचना दें. पुलिस सूचना को गोपनीय रखते हुए कार्रवाई करेगी.
महिलाओं की चेतावनी के बाद हरकत में आयी पुलिस : धनकेसरी लॉटरी के कारोबार से उजड़ रही गृहस्थी को देखते हुए शहर के कुछ प्रबुद्ध महिलाओं की चेतावनी के बाद पुलिस हरकत में आ गयी. धनकेसरी गैंग पर कार्रवाई नहीं होने पर महिलाओं ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी थी. ये वैसी महिलाएं थीं, जिनका धनकेसरी के कारण परिवार बिखरने की कगार पर पहुंच चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें