16 जनवरी को घर के पास खेलने के क्रम में हुआ था लापता
Advertisement
लापता मासूम का सुराग नहीं
16 जनवरी को घर के पास खेलने के क्रम में हुआ था लापता परिजनों ने अज्ञात पर दर्ज करायी है अपहरण की प्राथमिकी गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के दुलदुलिया गांव से लापता मासूम वारिश राजा का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. वारिश का किसी ने अपहरण किया है या कहीं गुम हो गया […]
परिजनों ने अज्ञात पर दर्ज करायी है अपहरण की प्राथमिकी
गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के दुलदुलिया गांव से लापता मासूम वारिश राजा का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. वारिश का किसी ने अपहरण किया है या कहीं गुम हो गया है, पुलिस की कार्रवाई में अबतक पता नहीं चल सका है. सोमवार को पीड़ित परिजनों ने मासूम की सकुशल बरामदगी के लिए एसपी से गुहार लगायी है.
परिजनों ने एसपी से मिलकर घटना के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने की बात बतायी. परिजनों के साथ पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने भी एसपी से छात्र की बरामदगी के लिए गुहार लगायी. परिजनों ने कहा कि वारिश घर के पास बच्चों के साथ खेल रहा था. अचानक कैसे लापता हो गया घर के लोगों को भी इसकी भनक नहीं लगी. परिजनों ने कहा कि पुलिस से शिकायत करने के बाद तत्काल एक्शन नहीं लिया गया. इस कारण वारिश का अबतक सुराग नहीं मिला. दुलदुलिया गांव के बदरूद्दीन का पुत्र वारिश राजा गत 16 जनवरी को घर के पास से लापता हुआ था.
छात्र के पिता विदेश में काम करते हैं. पीड़ित पिता के बयान पर ही थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस कांड अंकित करने के बाद बरौली, सीवान के बड़हरिया समेत कई थाना क्षेत्रों में खोजबीन की. लेकिन, छात्र की बरामदगी करने में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.
डॉग स्क्वायड टीम से भी नहीं मिला सुराग
दुलदुलिया गांव से छात्र के अपहरण होने के बाद मांझा पुलिस की अनुशंसा पर सारण से डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची थी. टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने मांझा बाजार, दुलदुलिया समेत कई इलाकों में छानबीन की. पुलिस को इस कार्रवाई में भी विशेष सफलता नहीं मिली. पुलिस ने मांझा समेत कई इलाकों में मासूम का पोस्टर साटा, जिसमें पुलिस अधिकारी और परिजनों का नंबर भी दिया गया, बावजूद इसके सुराग नहीं मिल सका है.
कहते हैं अधिकारी
पुलिस लापता बच्चे की खोज में तत्परता से लगी है. परिजन और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. सीमावर्ती सभी थानों को लापता छात्र की तस्वीर भेजी गयी है. परिजनों से भी लापता छात्र की बरामदगी के लिए कार्रवाई में सहयोग की अपील की गयी है.
राजरूप राय, थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement