गोपालगंज : ठंड के बीच कोल्ड डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. सदर अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में कोल्ड डायरिया से ग्रसित लोग आए दिन पहुंच रहे हैं. हाल ये कि पिछले एक माह में सिर्फ शहर के विभिन्न मुहल्लों से ही 27 लोग कोल्ड डायरिया से ग्रसित हो अस्पताल पहुंच चुके हैं. सबसे अधिक जादोपुर इलाके के मरीज शामिल हैं. ओपीडी और ईमरजेंसी ठंड का लेकर फुल है. इमरजेंसी वार्ड में अधिकतर मरीज बुजुर्ग हैं.
Advertisement
तापमान डिग्री सेल्सियस में कोल्ड डायरिया से जान को खतरा
गोपालगंज : ठंड के बीच कोल्ड डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. सदर अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में कोल्ड डायरिया से ग्रसित लोग आए दिन पहुंच रहे हैं. हाल ये कि पिछले एक माह में सिर्फ शहर के विभिन्न मुहल्लों से ही 27 लोग कोल्ड डायरिया से ग्रसित हो अस्पताल पहुंच चुके हैं. सबसे […]
क्या है कोल्ड डायरिया? : इन दिनों बढ़ती ठंड के बीच बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को कोल्ड डायरिया ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. आमतौर पर गर्मी के दिनों में होने वाले डायरिया जैसे ही इसके भी लक्षण होते हैं. इन दिनों भी ठंड में बढ़े बैक्टेरियल इन्फेक्शन और खान-पान की लापरवाही के चलते शहर में कोल्ड डायरिया के मरीज देखने को मिल रहे हैं.
बच्चों पर रखें विशेष ध्यान : शिशु रोग विशेषज्ञों की माने तो बच्चों में दस्त अधिक होने पर शरीर में पानी की कमी हो सकती है. बच्चे अपनी समस्या के बारे में ठीक से बता भी नहीं पाते. कोल्ड डायरिया में समय पर इलाज न मिलने के कारण तो मौत भी हो सकती है.
सावधानी बरतें, नहीं पड़ेंगे बीमार
ठंड के मौसम में असावधानी की वजह से लोग ठंड की चपेट में आ जाते हैं. इससे बचने की जरूरत है. यदि कोल्ड डायरिया से ग्रसित हैं तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें. चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही दवा का सेवन करें.
डॉ विकास कुमार गुप्ता, फिजिशियन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement