गोपालगंज : मकर संक्रांति पास आते ही शहर के मौनिया चौक पर तिलकुट की सुगंध ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है. जैसे-जैसे ठंड जवान हो रही है वैसे-वैसे तिलकुट और गजक का डिमांड भी बढ़ता रहा है. वैसे मकर संक्रांति को लेकर कारोबारियों ने बड़े पैमाने तिलकुट मंगा कर रखा है. पिछले साल की तुलना […]
गोपालगंज : मकर संक्रांति पास आते ही शहर के मौनिया चौक पर तिलकुट की सुगंध ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है. जैसे-जैसे ठंड जवान हो रही है वैसे-वैसे तिलकुट और गजक का डिमांड भी बढ़ता रहा है. वैसे मकर संक्रांति को लेकर कारोबारियों ने बड़े पैमाने तिलकुट मंगा कर रखा है. पिछले साल की तुलना में इस बार तिलकुट के दाम भी बढ़े हुए हैं.
मौनिया चौक पर तिलकुट बेच रहे कारोबारी गुड्डु कुमार की माने तो गया से कारीगरों को बुला कर तिलकुट की विशेष क्वालिटी तैयार की जा रही है. पिछले वर्ष के अपेक्षा 30 से 50 रुपया किलो तिलकुट के मूल्य में वृद्धि हुई है. इस बार तिलकुट की कारोबार जिले में 50 से 60 लाख तक होने की संभावना कारोबारियों को है.
तिलकुट का रेट
तिलकुट पिछले वर्ष इस वर्ष
खोया तिलकुट 410 450
गुड़ तिलकुट 240 260
चीनी मिक्स 210 240
काला तिलकुट 200 240
सफेद तिलकुट 210 250
खरमास का समापन मकर के सूर्य होने के साथ ही हो जायेगा. पिछले 16 दिसंबर से ठप पड़ा मांगलिक कार्य भी शुरू हो जायेगा. शादी- विवाह से लेकर गृह प्रवेश सभी प्रकार के कार्यक्रमों की शुरुआत हो जायेगी. इस बार शादी के सर्वाधिक लग्न होगी. फरवरी से ही शादी के मुहूर्त शुरू हो रही है.