बिजली से वंचित टोला व कस्बे का विभाग ने शुरू किया सर्वे
Advertisement
सर्वे शुरू, दियारे के गांव होंगे जगमग
बिजली से वंचित टोला व कस्बे का विभाग ने शुरू किया सर्वे गोपालगंज : अब सुदूर और दियारे के गांव भी बिजली की रोशनी से जगमगायेंगे. प्रधानमंत्री विद्युतीकरण योजना के तहत उन टोला -कस्बों में भी सबेरा होनेवाला है जो योजना के तहत कवर नहीं किये गये हैं. वैसे तो 1421 गांवों में विद्युतीकरण का […]
गोपालगंज : अब सुदूर और दियारे के गांव भी बिजली की रोशनी से जगमगायेंगे. प्रधानमंत्री विद्युतीकरण योजना के तहत उन टोला -कस्बों में भी सबेरा होनेवाला है जो योजना के तहत कवर नहीं किये गये हैं. वैसे तो 1421 गांवों में विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है, लेकिन बिजली कंपनी ने योजना से वंचित टोला-कस्बे का सेकेंड राउंड सर्वे शुरू किया है. लक्ष्य है कि मार्च महीने तक अंतिम घरों तक बिजली की सुविधा पहुंचा दी जाये. यहां तक कि गांव से हट कर भी यदि कोई घर बना लिया है
तो वहां भी बिजली कंपनी सप्लाई पहुंचायेगी. गौरतलब है कि ढाई वर्षों में जिले के 1421 गांवों को विद्युत सुविधा मुहैया करायी जा चुकी है. नतीजतन दियारे के गांवों में भी बिजली के बल्ब जगमगा रहे हैं. दियारे के भी हर गांव में बिजली के पोल और तार लगाने का काम लगभग पूरा हो गया है. कंपनी ने अब उन घरों का सर्वे कार्य शुरू किया है जहां बिजली के तार पोल नहीं पहुंचे हैं. यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जिले के प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर तक मार्च माह तक बिजली पहुंचाने का काम पूरा हो जायेगा.
50777 एपीएल परिवारों को दिया जायेगा कनेक्शन : सर्वे के मुताबिक, 50777 एपीएल परिवार बिजली के कनेक्शन लेने से वंचित हैं. इन लोगों को कनेक्शन देने के लिए बिजली कंपनी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पूर्व में इसके तहत 109414 परिवारों को कनेक्शन देने का काम बिजली कंपनी ने पूरा कर लिया है. एक सप्ताह में 12 पंचायत के 55 सौ लोगों को कनेक्शन एक माह के अंदर दिया जा चुका है. बिजली कंपनी के अनुसार मार्च के पहले ही कनेक्शन देने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
एपीएल कनेक्शन की अलग से व्यवस्था : एपीएल के अंतर्गत आनेवाले परिवारों को जल्द बिजली कनेक्शन मिल जाये. इसके लिए बिजली कंपनी की ओर से कार्यपालक अभियंता एपीएल का नया पद सृजित किया गया है. इनके जिम्मे एपीएल परिवारों को कनेक्शन मुहैया कराना है.
बीपीएल धारकों को हाथों-हाथ कनेक्शन : बिजली कंपनी के अनुसार, जिले के सभी बीपीएल धारकों को बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है. यदि कोई बीपीएल धारक बिजली का कनेक्शन लेने से वंचित है तो उसे हाथोंहाथ कनेक्शन दिया जा रहा है. हालांकि, इनकी संख्या काफी कम है.
जिले की बिजली व्यवस्था
1411 गांव विद्युत से कवर्ड
2.78 लाख कुल उपभोक्ता अब तक
109414 उपभोक्ताओं की संख्या बीपीएल धारी
50777 एपीएलधारी की संख्या बिजली से वंचित
सभी गांवों में विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है. वैसे टोला या घर जहां बिजली की सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी है, उसका सर्वे कराया जा रहा है. अंतिम घर तक बिजली की सुविधा दे दी जायेगी. साथ ही सभी घरों में कनेक्शन देने का काम भी मार्च तक पूरा हो जायेगा.
प्रदीप कुमार, कार्यपालक अभियंता प्रोजेक्ट, बिजली कंपनी, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement