गोपालगंज : सिधवलिया थाना क्षेत्र के कुंड सुपौली गांव में पूर्व जिला पार्षद से पांच लाख रंगदारी की मांग की गयी. इस मामले को लेकर अभिषेक कुमार ने आरोप लगाया कि वह अपने चाचा पूर्व पार्षद गोरख यादव के साथ नव वर्ष की शुभकामना देकर गांव से वापस आ रहा था. उसी दौरान ब्रह्म स्थान के पास सड़क के बीचों बीच ट्रैक्टर लगा हुआ था, जिसे साइड करने के लिए बोलने पर मारपीट की गयी.
रंगदारी नहीं देने पर पूर्व जिला पार्षद को पीटा
गोपालगंज : सिधवलिया थाना क्षेत्र के कुंड सुपौली गांव में पूर्व जिला पार्षद से पांच लाख रंगदारी की मांग की गयी. इस मामले को लेकर अभिषेक कुमार ने आरोप लगाया कि वह अपने चाचा पूर्व पार्षद गोरख यादव के साथ नव वर्ष की शुभकामना देकर गांव से वापस आ रहा था. उसी दौरान ब्रह्म स्थान […]
साथ ही साथ पांच लाख रंगदारी की भी मांग की और सोने की चेन भी छीन ली गयी. इस मामले को लेकर पीड़ित ने कुंदन सिंह सहित सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरे पक्ष से कुंदन कुमार ने आरोप लगाया कि वह चीनी मिल में ईख गिरा कर घर आ रहा था. जैसे हीं वह ब्रह्म स्थान के पास पहुंचा तभी शराब की पार्टी कर रहे कुछ लोगों ने ट्रैक्टर को घेर लिया और ट्रैक्टर छीनने लगे.
इसका विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की गयी. इस मामले को लेकर पीड़ित ने गोरख यादव सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement