गोपालगंज : तापमान गिरने और ठंडी हवा चलने से सामान्य जनजीवन पर काफी असर पड़ रहा है. बच्चे, युवक, बुजुर्ग, महिलाएं और पुरुष ठंड की चपेट में आने से बीमार पड़ रहे हैं. मंगलवार को मरीजों की संख्या 20 फीसदी अधिक थी. निमोनिया, हफनी, पेट, सीना और सिरदर्द के साथ कै-दस्त की बीमारी से ग्रसित […]
गोपालगंज : तापमान गिरने और ठंडी हवा चलने से सामान्य जनजीवन पर काफी असर पड़ रहा है. बच्चे, युवक, बुजुर्ग, महिलाएं और पुरुष ठंड की चपेट में आने से बीमार पड़ रहे हैं. मंगलवार को मरीजों की संख्या 20 फीसदी अधिक थी. निमोनिया, हफनी, पेट, सीना और सिरदर्द के साथ कै-दस्त की बीमारी से ग्रसित मरीज सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे.
डॉक्टर ने मरीजों की जांच के बाद नियमित दवा सेवन करने की सलाह दी. कई मरीज सीने, पेट और सिर दर्द की शिकायत लेकर आये. कई मरीज कोल्ड डायरिया से पीड़ित थे. हफनी और दमा के मरीजों के अलावा निमोनिया से ग्रसित रोगी इलाज कराने पहुंचे थे.
घर से निकलने के पहले पूरा कपड़ा पहनें
ठंड में हर व्यक्ति को सावधानी बरतनी चाहिए. थोड़ी सी लापरवाही भी आप बीमार हो सकते हैं. ठंड से बचने के लिए सुबह शाम हल्का गर्म पेय का सेवन करें तथा खान-पान पर विशेष ध्यान दें. गरम भोजन खाना चाहिए. ठंडा पेय नहीं लें. नवजात बच्चों को मां अपने शरीर से चिपका कर रखें और उसका शरीर पूरी तरह साफ और गरम कपड़ों से लपेट कर रखें. पेट-सीना में दर्द और कै-दस्त की शिकायत होने पर तुरंत डाक्टर से मिलें.
डॉ आर सुनील, सर्जन सह फिजिशियन