27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्फीली हवा ने बढ़ायी परेशानी अभी और बढ़ेगी ठंड, रहें सतर्क

गोपालगंज : हिमालय से आ रही बर्फीली हवा के कारण मंगलवार को ठंड बढ़ गयी, जिसका असर दिन में भी दिखा. शाम को गलन के कारण लोग घरों, दुकानों व कार्यालयों में दुबके रहे. अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री गिरकर 19.3 डिग्री पहुंच गया. सर्द हवा ने दिनभर सताया, लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे […]

गोपालगंज : हिमालय से आ रही बर्फीली हवा के कारण मंगलवार को ठंड बढ़ गयी, जिसका असर दिन में भी दिखा. शाम को गलन के कारण लोग घरों, दुकानों व कार्यालयों में दुबके रहे. अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री गिरकर 19.3 डिग्री पहुंच गया. सर्द हवा ने दिनभर सताया, लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आये. सुबह और शाम को घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार थम गयी.

सोमवार की रात इस सीजन सबसे अधिक सर्द रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री कम 8.6 डिग्री रिकार्ड किया गया. हवा की रफ्तार 20 किमी प्रति घटा रही. दिनभर उत्तर-पूर्वी हवा बहती रही. इसके चलते लोग घरों में दुबके रहे. दिन में निकली धूप बेअसर थी. शाम चार बजे के बाद सर्द हवाओं ने पहाड़ों की सर्दी का अहसास कराया. कोहरा फिर घिर आया.

बरौली में ठंड लगने एक की मौत
बरौली संवाददाता के अनुसार, ठंड लगने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. बरौली प्रखंड के सरेया नरेंद्र गांव के सफिऊलाह मियां को सुबह शौच आने के बाद चक्कर आने लगा, परिवार वालों ने सफिऊलाह को इलाज के लिए बरौली अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉ विजय पासवान ने बताया कि ठंड के कारण हार्ट अचानक चॉक कर गया.
इससे सफिऊलाह की मौत होने की संभावना है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के अनुसार, गलन भरी ठंड कुछ और दिन रहेगी. यह स्थिति हिमालय क्षेत्र से आ रही बर्फीली हवा के कारण बनी है. बताया कि आसमान में हाई क्लाउड होने के कारण खिलकर धूप नहीं हो रही है. आने वाले दिनों में कोहरे और बादल की भी आशंका है. डॉक्टरों ने लोगों से ठंड के इस मौसम में सतर्क रहने की सलाह दी है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने के साथ ठंड व गलन और बढ़ेगी.
पिछले पांच वर्षों में 19 दिसंबर का तापमान
वर्ष अधिकतम न्यूनतम
2017 21.8 8.6
2016 23.3 10.0
2015 22.0 8.6
2014 22.1 6.5
2013 23.9 9.0
सर्द रातों में सड़क पर कांपती है ‘जिंदगी
चौक-चौराहों पर प्रशासन की तरफ से जलनेवाले अलाव नजर नहीं आ रहे हैं. मोहल्लों के चौराहों और सड़कों के किनारे अलाव नहीं जलने से आम आदमी कूड़े को जलाकर ठंड के सितम को मिटाने के लिए मजबूर हैं. शहर में अब तक अलाव नहीं जले हैं. बस स्टैंड, पुलिस लाइन, डाकघर चौक, बंजारी चौक, जादोपुर चौक, हजियापुर, अरार चौक के साथ ही स्टेशन रोड से निकलने वाले राहगीरों के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गयी हैै.
डीएम ने 10 बजे से स्कूल खोलने का दिया निर्देश
जिले में चल रही कोल्ड वेव को देखते हुए डीएम राहुल कुमार ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को सुबह 10 बजे से संचालित करने का आदेश दिया है. सुबह में घना कोहरा होने सुबह सात बजे से प्राइवेट स्कूलों में क्लास चलाने के कारण शीतलहर में बच्चों को काफी कठिनाई हो रही थी. प्रभात खबर ने भी छात्रों के दर्द को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
इसे देखते हुए डीएम ने 20 दिसंबर से अगले आदेश तक के लिए सुबह 10 बजे से स्कूल संचालित करने का आदेश दिया है.
सचेत रहें आलू बोनेवाले किसान
आने वाले दिनों में अगर कोहरा पड़ता है तो आलू की फसल में झुलसा रोग की आशंका भी बढ़ जायेगी. इस रोग की रोकथाम के लिए विशेषज्ञों ने उचित मात्रा में उर्वरक व कीटनाशक का छिड़काव करने की सलाह दी है. साथ ही बताया है कि पशुओं को रात के समय में छायादार स्थान पर ही बांधने की सलाह दी है. पशुओं को ठंड से बचाया जा सके. किसानों को सुझाव दिया कि वे समय से बोई गई गेहूं की फसल के सिंचाई कर दें. साथ ही राई व सरसों की बेहतर व उन्नत प्रजातियों की बोआई जल्द करने का सुझाव दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें