हर प्रखंड में बाल अधिकार संरक्षण समिति का हुआ गठन
Advertisement
बाल अधिकारों का हनन करनेवालों पर समिति कसेगी शिकंजा
हर प्रखंड में बाल अधिकार संरक्षण समिति का हुआ गठन ग्रामीण इलाके में जागरूकता के लिए होगा विशेष कार्यक्रम गोपालगंज : शहर से लेकर गांव तक बाल अधिकारों का हनन करनेवालों की खैर नहीं होगी. इसको लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर प्रत्येक प्रखंड में बाल संरक्षण समिति की गठन का कार्य पूरा कर लिया […]
ग्रामीण इलाके में जागरूकता के लिए होगा विशेष कार्यक्रम
गोपालगंज : शहर से लेकर गांव तक बाल अधिकारों का हनन करनेवालों की खैर नहीं होगी. इसको लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर प्रत्येक प्रखंड में बाल संरक्षण समिति की गठन का कार्य पूरा कर लिया गया है. अब यह समिति अपने स्तर पर बच्चों से संबंधित किसी भी शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई करेंगी. समिति के माध्यम से बाल अधिकारों के प्रति सामुदायिक जागरूकता को बढ़ाया जायेगा. वहीं बच्चों के हित में माता -पिता एवं समुदाय के व्यवहार में परिवर्तन लाने की पहल भी की जायेगी. वही सरकार के माध्यम से बच्चों के प्रति समुदाय को जागरूक करना एवं विषम परिस्थितियों में रह रहे बच्चों की पहचान कर उनके लिये योजना तैयार करना, इस समिति की प्राथमिकता में शामिल होगा.
प्रखंड स्तर पर प्रमुख हैं अध्यक्ष :
प्रखंड स्तर पर बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रमुख हैं. वहीं बीडीओ सह-अध्यक्ष व उप प्रमुख उपाध्यक्ष एवं सीडीपीओ समिति के संयोजक एवं सचिव हैं. सभी जिला पार्षद, सभी पंस सदस्य के अलावे 17 पुरुष व दो महिलाएं सदस्य हैे. जिसमें बीएमओ, बीईओ व चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि शामिल किये गये हैं.
समिति का उद्देश्य
प्रखंड स्तर पर बनायी गयी समितियां बच्चों के पालन पोषण, शिक्षा से वंचित करने, अधिकार हनन, शोषण, लिंग आधारित गर्भपात, बाल विवाह, गुमशुदगी, लड़कियों के साथ भेदभाव, बच्चों के पलायन, टोला एवं गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलाना, जबरन या बंधुआ मजदूरी, किसी बाल व्यापारी से बच्चे की सुरक्षा पर खतरा की जानकारी मुहैया कराना, परिवार एवं स्कूल में शारीरिक दंड व प्रताड़ना जैसे प्रचलन पर रोक लगाने का काम करेंगी. वहीं जन्म पंजीकरण, स्कूल में दाखिला, आंगनबाड़ी केंद्रों पर दाखिला, खासकर बालिकाओं को स्कूल भेजने पर भी ये समितियां जोर देंगी.
नगर के वार्डों में चल रही गठन की प्रक्रिया : वार्डों में बाल संरक्षण समिति के गठन की प्रक्रिया चल रही है. इसमें पार्षद सहित कुल 21 सदस्य होंगे. इसमें छह महिलाएं भी शामिल होंगी. वार्ड पार्षद इसके अध्यक्ष होंगे एवं टोला सेवक, स्कूल शिक्षक, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य सदस्य शामिल होंगे.
अधिकार हनन पर होगी कार्रवाई
बच्चों के जीवन जीने के अधिकार, शोषण के विरुद्ध व शिक्षा सहित किसी भी प्रकार के अधिकारों का हनन करने वालों पर कानून के दायरे में कार्रवाई होगी.
राकेश कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement