22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 दिनों का होमवर्क, आठ दिन चला बुलडोजर, नतीजा जीरो

अवैध पार्किंग से परेशानी सुबह से शाम तक सड़क पर कब्जा जहां मन करता है वहीं बना देते हैं टैक्सी स्टैंड गोपालगंज : शहर की सड़कों पर जाम की समस्या लाइलाज बीमारी बन गयी है. सोमवार को शहर को सबसे अधिक जाम लगता है. इस जाम से निजात दिलाने के लिए नगर पर्षद ने 16 […]

अवैध पार्किंग से परेशानी सुबह से शाम तक सड़क पर कब्जा
जहां मन करता है वहीं बना देते हैं टैक्सी स्टैंड
गोपालगंज : शहर की सड़कों पर जाम की समस्या लाइलाज बीमारी बन गयी है. सोमवार को शहर को सबसे अधिक जाम लगता है. इस जाम से निजात दिलाने के लिए नगर पर्षद ने 16 दिन होमवर्क किया. इसके बाद आठ दिनों तक लगातार बुल्डोजर चले, पर नतीजा जीरो निकला.
इस दौरान अवैध पार्किंग से लेकर सड़कों पर खड़ा किये गये वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूला गया था. विभाग ने जुर्माना से 40 हजार रुपये की राशि वसूली है. विभाग की अभियान समाप्त होते ही स्थिति जस की तस हो गयी. शहर की सड़कों पर फिर से कब्जा हो गया है. स्थिति अवैध पार्किंग के कारण पूरे शहर की बिगड़ गयी है. पार्किंग के साथ डाक घर चौक, आंबेडकर चौक पर तो टैक्सी स्टैंड बना दिया गया है.
ट्रैफिक दुरुस्त करने के लिए तैनात जवान पूरे दिन मशक्कत करते रहते हैं. फिर भी ट्रैफिक को पटरी पर लाना मुश्किल हो रहा. सोमवार को प्रभात खबर की टीम ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का जायजा लिया.
जादोपुर रोड में आधी सड़क पर कब्जा
शहर की अति व्यस्ततम सड़क में एक है जादोपुर रोड. यह रोड से दियारे से शहर को जोड़ने के साथ बेतिया जानेवाले पथ को भी जोड़ता है. शहर के इस सड़क पर आधा हिस्सा पर बाइक और कार के अलावा दुकानदार अपने कारोबार को रोड पर ही सजाते हैं. आधी सड़क पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. अगर चार पहिया वाहन आमने सामने से गुजर जाए, तो जाम घंटों लग जाता है.
मौनिया चौक पर अवैध पार्किंग, राहगीरों को परेशानी
शहर का हॉर्ट मौनिया चौक माना गया है. यहां स्टैट बैंक होने के कारण और भी संवेदनशील क्षेत्र हो जाता है. इसके बाद यहां का नजारा जरा देखिए. सड़क पर बेतरतीब पार्किंग से सड़क के दो हिस्सा पर अवैध कब्जा है. दो पहिया से लेकर लग्जरी वाहनों की पार्किंग से स्थिति भयावह हो गयी है. इस चौक से कलेक्ट्रेट, सब्जी मंडी तथा मेन रोड जाने में जाम का सामना करना पड़ रहा.
डाकघर चौक की सड़क पर ही अवैध पार्किंग
डाकघर चौक का नजारा जारा देखिए. कलेक्ट्रेट से आनेवाली इस सड़क पर किस तरह अवैध पार्किंग की गयी है. यह तस्वीर अवैध पार्किंग का गवाह है. कैदियों का वाहन भी फंसा रहा. जेल से आने-जाने वाले कैदियों के लिए यह स्थल काफी संवेदनशील है, लेकिन अवैध पार्किंग के कारण कब कौन सी घटना हो जाये कहना मुश्किल है. बंजारी रोड में अवैध टैक्सी स्टैंड डाकघर चौक से पुलिस क्लब तक बन जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें