गोपालगंज : दी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक की चुनाव की घोषणा होते ही बैंक में सरगर्मी बढ़ गयी है. चुनाव की घोषणा के साथ ही अध्यक्ष पद से लेकर निदेशक मंडल तक के उम्मीदवार तैयारी में जुट गये है. को ऑपरेटिव बैंक का चुनाव इस बार काफी महत्वपूर्ण और रोचक माना जा रहा है. इस […]
गोपालगंज : दी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक की चुनाव की घोषणा होते ही बैंक में सरगर्मी बढ़ गयी है. चुनाव की घोषणा के साथ ही अध्यक्ष पद से लेकर निदेशक मंडल तक के उम्मीदवार तैयारी में जुट गये है. को ऑपरेटिव बैंक का चुनाव इस बार काफी महत्वपूर्ण और रोचक माना जा रहा है.
इस चुनाव में को ऑपरेटिव बैंक के पिछले दो बार अध्यक्ष रह चुके महेश राय के अलावे उपाध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी भी अध्यक्ष पद के लिए दावेदार है तो तीसरा नाम पूर्व अध्यक्ष विनय शाही का चल रहा है. जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए भी कई लोग दावेदार है. बैंक के चुनाव में बढ़ती सरगर्मी से राजनीतिक तापमान भी बढ़ने लगा है. वैसे चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ शैलेश कुमार दास पूरी तैयारी में है.
इन पदों के लिए होना है चुनाव : दी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावे ग्रुप एक से कुल आठ निदेशक, ग्रुप दो से एक निदेशक, ग्रुप तीन से दो निदेशक कुल 13 पदों पर चुनाव होना है. निदेशक मंडल में अनुसूचित जाति जन जाति के लिए दो, पिछले वर्गों के लिए दो, अति पिछले वर्गों के लिए दो पद आरक्षित किये गये है.
अध्यक्ष उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पर आरक्षण प्रभावी नहीं होगा.
चुनाव का कार्यक्रम
निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र ई का प्रकाशन – 22.12.2017
नामांकन की तिथि व समय – आठ जनवरी सुबह 11 से 3 बजे
समीक्षा की तिथि व समय – नौ जनवरी सुबह 11 से 3 बजे
नामांकन वापसी व चुनाव चिह्न का आवंटन – 10 जनवरी सुबह 11 से 3 बजे
मतदान – 18 जनवरी सुबह 7 से 3 बजे
मतगणना – 18 जनवरी मतदान के बाद