पंचदेवरी : शनिवार से बथुआ-हाजीपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पंचदेवरी रेलवे हॉल्ट से शुरू हो गया.अब यह ट्रेन हर दिन सुबह छह बजे यहां से हाजीपुर के लिए खुलेगी. इससे पहले यह बथुआ से खुलती थी. पिछले एक दशक से ग्रामीणों को इस दिन का इंतजार था. यहां से ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाने से ग्रामीणों में काफी खुशी व्याप्त है.
30 नवंबर के अंक में प्रभात खबर ने पंचदेवरी से इस ट्रेन का परिचालन दो दिसंबर से शुरू होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. शुक्रवार की रात जब पहली बार इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बथुआ-हाजीपुर पैसेंजर ट्रेन हॉर्न बजाती हुई पहुंची तो ग्रामीण खुशी से उछल पड़े. क्षेत्रवासियों का वह सपना साकार हो गया, जिसे वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के रेलमंत्रित्व काल में देखते आ रहे थे.