तीन वर्षीय बच्ची की बात सुन कर फफक पड़े लोग
Advertisement
नानू, पापा कहां चले गये हैं, सुबह से क्यों नहीं आये
तीन वर्षीय बच्ची की बात सुन कर फफक पड़े लोग गोपालगंज : शहर के सरेया वार्ड नं 4 का मालवीय नगर मुहल्ला. दिन के 3.30 बजे है. रिटायर एलडीएम सुदामा प्रसाद के घर पर लोग आंसुओं में डुबे हुए है. इस बीच पड़ोस से एक महिला तीन वर्षीय अंसिका को खाना खाने के लिए आग्रह […]
गोपालगंज : शहर के सरेया वार्ड नं 4 का मालवीय नगर मुहल्ला. दिन के 3.30 बजे है. रिटायर एलडीएम सुदामा प्रसाद के घर पर लोग आंसुओं में डुबे हुए है. इस बीच पड़ोस से एक महिला तीन वर्षीय अंसिका को खाना खाने के लिए आग्रह कर रही है. अंसिका बगल में बैठे अपने नानू से बार बार पुछती है कि पापा कब आयेंगे. सुबह से अब तक क्यों नहीं आये. इस बच्ची के बात को सुन मौके पर मौजूद लोग फफक पड़ते है. लोगों का कलेजा फट रहा. इस बच्ची को नहीं पता कि उसके पापा अब कभी लौट कर नहीं आने वाले है. दरअसल सुदामा प्रसाद के बेटा रवी प्रकाश उर्फ सीपू की हत्या के बाद परिजन आंसुओं की सागर में डुबे हुए थे.
सुबह से बच्चों का कोई हाल लेने वाला नहीं था. सीपू के ससुराल सीवान से लोग पहुंचे तो बच्चों को लेकर गम में डुब गये थे. सीपू को पांच वर्ष का बेटा अनंत प्रकाश तथा तीन वर्ष की बेटी अंसिका के सर से पिता का साया छीन गया था. मां रश्मि बेहोश पड़ी हुई थी. लोगों की आवाजाही लगी हुई थी. लोग पैतृक गांव बसडिला से लेकर यहां तक आ जा रहे थे. ढाढस बढाने का प्रयास चल रहा था.
दिसंबर में कराना था बेटे का ऑपरेशन
बेटा अनंत प्रकाश के ओठ का ऑपरेशन जुलाई में करा कर सीपू लौटा था. 11 दिसंबर को पुन: ऑपरेशन कराने दिल्ली जाने की तैयारी थी. अनंत प्रकाश के ऑपरेशन को लेकर ट्रेन की रिजर्वेशन तक करा चुका था.
इकलौता बेटा की आंखे अपने पिता के लौटने का इंतजार कर रहा था. बच्चों की स्थिति देख पड़ोस के लोग भी आंसू मे डुब जा रहे थे, जबकि इन बच्चों के दादा रिटायर्ड एलडीएम सुदामा प्रसाद अपना शुध-बूझ खो चुके थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement