विरोध. हड़ताल पर रहे डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी, नहीं हुआ काम
Advertisement
अस्पताल से िनराश लौटे मरीज
विरोध. हड़ताल पर रहे डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी, नहीं हुआ काम नहीं हुआ काम, अस्पताल से लौटे मरीज सदर अस्पताल के गेट पर दिया धरना गोपालगंज : बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदाकर्मी संघ ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर सदर अस्पताल परिसर में धरना दिया. पिछले दिनों से चल रहे आंदोलन को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन […]
नहीं हुआ काम, अस्पताल से लौटे मरीज
सदर अस्पताल के गेट पर दिया धरना
गोपालगंज : बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदाकर्मी संघ ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर सदर अस्पताल परिसर में धरना दिया. पिछले दिनों से चल रहे आंदोलन को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत सभी संवर्ग पदाधिकारी व कर्मी हड़ताल पर रहे. हड़ताल के दौरान कर्मियों ने अस्पताल परिसर में धरना दिया. धरना पर बैठे संविदा कर्मियों ने कहा कि सरकार द्वारा तीन दिसंबर तक मांग को पूरी करने के लिए सहमति नहीं बनी, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
धरना के दौरान कर्मियों ने नारेबाजी भी किया. वहीं, ओपीडी समेत कई विभागों में कामकाज ठप रहा. हड़ताल में संवर्ग के पदाधिकारी, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, डीपीएम, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्यकर्मी, बीसीएम, लेखापाल, ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, एएनएम, आशा, ममता, मेलरिया विभाग के कर्मी आदि शामिल थे.
ओपीडी से लौट गये मरीज : हड़ताल के कारण ओपीडी से अधिकांश मरीज इलाज कराये बिना ही लौट गये. शिशु से संबंधित रोग, दां के अलावा के बीमारियों से ग्रसित मरीज डॉक्टर से दिखाने के लिए सदर अस्पताल में पहुंचे थे. लेकिन हड़ताल पर संबंधित डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी के होने के कारण वापस लौट गये.
चार को फिर हड़ताल की चेतावनी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत संवर्ग के पदाधिकारी व कर्मियों ने तीन दिसंबर तक सरकार को मांगें पूरी होने का अल्टीमेटम दिया है. तीन दिसंबर तक मांगें पूरी नहीं होने पर चार दिसंबर से सामूहिक हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement