गोपालगंज : मेला, जुलूस व अखाड़े में ऑर्केस्ट्रा, डीजे व नर्तकियों के नृत्य पर प्रशासन ने पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बावजूद जिले में विभिन्न जगहों पर मेला, जुलूस व महावीरी अखाड़े में ऑर्केस्ट्रा में डीजे बजाकर नर्तकियों का नृत्य कराया जा रहा है. इस दौरान मारपीट व दुर्घटनाएं हो रही हैं. सोमवार को पीड़िया जुलूस में ऑर्केस्ट्रा के दौरान छह लोगों की मौत होने के मामले को जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने गंभीरता से लिया है. डीएम ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है
कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मेला, जुलूस व महावीरी अखाड़े में ऑर्केस्ट्रा के उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध सुनिश्चित करें. ऐसा होने पर ऑर्केस्ट्रा के संचालकों व जुलूस के लाइसेंसधारियों पर प्राथमिकी तो होगी ही साथ ही संबंधित थानेदार पर भी उचित कार्रवाई नहीं करने को लेकर बख्शा नहीं जायेगा. इसके अतिरिक्त डीएम ने दोनों अनुमंडलों के एसडीओ को भी उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए मेला,जुलूस व अखाड़ा के समय सजग रहने का निर्देश दिया है.