कौशल विकास केंद्र से कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेकर लौट रही थी छात्रा
Advertisement
ट्रक से कुचल कर छात्रा की मौत
कौशल विकास केंद्र से कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेकर लौट रही थी छात्रा गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी ओवरब्रिज के समीप एनएच-28 पर शनिवार को अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. छात्रा की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव के नंदू राम […]
गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी ओवरब्रिज के समीप एनएच-28 पर शनिवार को अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. छात्रा की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव के नंदू राम की पुत्री मनीषा कुमारी (18 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 को जाम कर हंगामा किया. इससे वाहनों का परिचालन बाधित हो गया.
ट्रक से कुचल…
परिजनों ने बताया कि मनीषा कौशल विकास केंद्र से कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेकर साइकिल से घर जा रही थी. करमैनी के पास एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी. इससे वह सड़क पर गिर गयी. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. जब्त ट्रक यूपी का है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement