15 अगस्त को लाइट चालू करने का नगर पर्षद ने किया था दावा
Advertisement
खर्च हो गये 65 लाख फिर भी गुल है बत्ती
15 अगस्त को लाइट चालू करने का नगर पर्षद ने किया था दावा गोपालगंज : 65 लाख का खर्च हो गये फिर भी रात में शहर की सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है. सड़क पर लाइट लगाने की योजना पर बड़ी राशि खर्च कर दी गयी, लेकिन नहीं जली. शहर की सड़कों को दुधिया रोशनी […]
गोपालगंज : 65 लाख का खर्च हो गये फिर भी रात में शहर की सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है. सड़क पर लाइट लगाने की योजना पर बड़ी राशि खर्च कर दी गयी, लेकिन नहीं जली. शहर की सड़कों को दुधिया रोशनी से रोशन करने के लिए नगर पर्षद ने फरवरी, 2017 में रोड लाइट लगवाने का काम शुरू किया. काम का जिम्मा शुभम एजेंसी को दिया गया था. लाइट लगाने का काम जुलाई माह में पूरा हो गया. उस समय नगर पर्षद ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाइट जलने लगेंगी, लेकिन अब तक ऐसा हुआ नहीं. फिलहाल इस योजना पर काम बंद है.
इन सड़कों में लगी हैं लाइटें
बंजारी से आंबेडकर चौक, अरार से आंबेडकर चौक, आंबेडकर चौक से कौशल्या सिंह के क्लिनिक तक, समाहरणालय रोड
एक माह में चालू हो जायेंगी लाइटें
बिजली कंपनी को ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिये पत्र भेज दिया गया है. एक माह के भीतर ही लाइट चालू कर दी जायेगी.
हरेंद्र कुमार चौधरी, मुख्य पार्षद, नप, गोपालगंज
न ट्रांसफॉर्मर लगा, न हुआ कनेक्शन
रोड लाइट जलाने के लिए अलग से ट्रांसफॉर्मर लगाया जाना था. यह काम समय नगर पर्षद द्वारा नहीं किया गया. लाइट नहीं जलने का मुख्य करण ट्रांसफॉर्मर का नहीं लगना बताया जा रहा है. बिजली कंपनी के अनुसार, नगर पर्षद ने 15 दिन पहले ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए इस्टीमेट भेजा है. जब तक रोड लाइट के लिए अलग से ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था नहीं हो जाती है, रोड लाइट का जलना मुश्किल है.
योजना पर एक नजर
योजना की लागत राशि 65 लाख
कार्यकारी एजेंसी शुभम एजेंसी, भागलपुर
काम की शुरुआत फरवरी, 2017
कुल लाइटों की संख्या 198
लाइट लगाने का काम पूरा 31 जुलाई, 2017
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement