28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने शादी रुकवायी

शिकंजा. सेविका बनाने के लिए नाबालिग की आज होनी थी शादी बाल विवाह की खबर पर बीडीओ पहुंचे जांच में लड़की की उम्र 18 वर्ष मिली, जांच शुरू मांझा : आंगनबाड़ी की सेविका पद के लिए नाबालिग लड़के की शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी. रविवार को थावे मंदिर में दोनों पक्ष के लोगों […]

शिकंजा. सेविका बनाने के लिए नाबालिग की आज होनी थी शादी

बाल विवाह की खबर पर बीडीओ पहुंचे
जांच में लड़की की उम्र 18 वर्ष मिली, जांच शुरू
मांझा : आंगनबाड़ी की सेविका पद के लिए नाबालिग लड़के की शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी. रविवार को थावे मंदिर में दोनों पक्ष के लोगों के बीच दूल्हा और दुल्हन परिणय सूत्र में बंधने वाले थे. इस बीच आंगनबाड़ी पद के दावेदार ने डीएम को बाल विवाह करने की सूचना दे दी. बाल विवाह की खबर मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में डीएम के आदेश पर मांझा के बीडीओ अशोक कुमार दिव्यांशु अधिकारियों के साथ निमुईया पंचायत के मुंगरहा के वार्ड नौ में दुल्हा नीतीश कुमार के यहां जांच के लिए पहुंच गये. अधिकारियों के पहुंचते ही नीतीश कुमार तथा उसका पिता विनोद सहनी भागने में सफल रहे.
परिजनों ने नीतीश कुमार की शादी की बात स्वीकार करते हुए कहा कि नीतीश का उम्र 21 वर्ष है. नीतीश के नहीं मिलने पर दुल्हन पक्ष इसी पंचायत के वार्ड नं 10 के रामजनम सहनी के घर जब अधिकारी पहुंचे तो दुल्हन की प्रमाण पत्र एवं अन्य कागजात की जांच की गयी. जिसमें उसकी उम्र 18 वर्ष पायी गयी. गांव के लोगों से पूछताछ कर बीडीओ ने उनका बयान दर्ज किया.
स्कूल से होगी नीतीश के उम्र की जांच : बीडीओ अशोक कुमार दिव्यांशु ने बताया कि नीतीश कुमार और उसके पिता के नहीं मिलने के कारण नीतीश कुमार के उम्र का सही जानकारी नहीं मिल पाया है. तत्काल प्रभाव से जांच पूरा होने तक शादी को रोक दिया गया है. नीतीश के स्कूल से उसके उम्र की जांच करायी जायेगी. जरूरत पड़ी तो मेडिकल बोर्ड से उम्र की जांच कराने के बाद ही शादी पर प्रशासन अपने स्तर से कोई निर्णय देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें