28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उलटी व िसर चकराने पर करा रहे थे इलाज

दुखद . सोमवार को ही सभी ने पी थी शराब, मौत के बाद हुआ खुलासा किसी ने इस संबंध में पुलिस को सूचना नहीं दी राजापाकर : जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र के बसौली गांव के तीन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गयी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बीते […]

दुखद . सोमवार को ही सभी ने पी थी शराब, मौत के बाद हुआ खुलासा

किसी ने इस संबंध में पुलिस को सूचना नहीं दी
राजापाकर : जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र के बसौली गांव के तीन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गयी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बीते सोमवार को ही बरांटी ओपी क्षेत्र के बसौली ग्राम निवासी अदालत पासवान के यहां सभी लोगों ने देशी दारू पी थी. पीने के बाद से ही सभी की हालत बिगड़ने लगी थी. किसी का सिर चकराने लगा तो किसी को उलटी होने लगी. सभी संबंधित लोग स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज कराने लगे थे. कुछ का हाजीपुर स्थित निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया.
लेकिन किसी ने इस संबंध में पुलिस को सूचना नहीं दी. बुधवार को बसौली गांव निवासी स्व हरिहर पासवान के 45 वर्षीय पुत्र लाल बाबू पासवान की मौत हो गयी. वहीं उसी गांव के निवासी चंद्रदीप पटेल के 45 वर्षीय पुत्र अरुण पटेल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. पीएमसीएच में इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गयी. परिजन उसके शव को लेकर घर चले गये. वहीं बसौली गांव निवासी नंदलाल पासवान के 50 वर्षीय पुत्र देवेंद्र पासवान की भी मौत हो गयी. जिसके शव का दाह-संस्कार के लिए गुरुवार को उसके परिजन हाजीपुर स्थित कौनहारा घाट ले गये.
लेकिन ग्रामीणों द्वारा शव का अंतिम संस्कार करने से रोक दिया गया और समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम करने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करने की बात कही जा रही थी. वहीं जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय महासचिव मंजयलाल राय घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये एवं उनके परिवार के आश्रितों में से एक को नौकरी देने की सरकार से मांग की.
ताड़ी की आड़ में बेची जा रही थी देसी शराब
बसौली के ग्रामीणों ने बताया कि बरांटी सहायक थाने के चौकीदार कृष्ण मोहन पासवान का भाई अदालत पासवान ताड़ी बेचने की आड़ में देसी दारू बेचने का धंधा करता था.उसी के यहां सभी संबंधित लोगों ने दारु पी थी. उसके पिता पेड़ से ताड़ी उतारने का कार्य करते हैं. बकौल ग्रामीण इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को भी पूर्व में दी गयी थी, लेकिन धंधेबाज के चौकीदार का भाई होने के कारण उसे पुलिस प्रशासन से भी मदद मिल रही थी. घटना के बाद से अदालत पासवान फरार है. गुरुवार की सुबह जढुआ ग्राम का शराब का धंधेबाज विवेक कुमार मौके से ही पकड़ा गया. स्थानीय लोगों की निशानदेही पर ग्लैमर गाड़ी पर लदी 50 लीटर देसी दारू के साथ उसे बरांटी पुलिस ने पकड़ा. विवेक गांव में खुदरा शराब बेचने वालों को दारू मोटरसाइकिल से गैलन में भरकर पहुंचाता था.
पुलिस ने लिया मृतक के पुत्र का बयान
स्थानीय पुलिस का कहना है कि मृतकों ने अपने बयान में बीमारी से मरने की बात कही है. जहरीली शराब पीने से मौत की किसी ने बात नहीं कही है. इस संबंध में मृतक अरुण पटेल के पुत्र कृष्ण मोहन पटेल से बयान लेकर पुलिस ने उसका वीडियो भी तैयार किया है. शव को पीएमसीएच से घर लाने के दौरान कोआरी चौक पर रोक कर पुलिस ने बयान लिया था. पुलिस के पूछने पर उसने बीमारी से मौत की बात बतायी.
एक और की मौत की उड़ी अफवाह
घटना के बाद ग्रामीणों के बीच कई तरह की चर्चाएं हो रही थीं. जहरीली शराब पीने से हुई तीन की मौत के अलावा अन्य कई लोगों के पीड़ित होने की सूचना है. लेकिन ग्रामीण इसकी सही जानकारी नहीं दे रहे. वहीं कंसारा गांव निवासी महताब पंडित के 28 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश पंडित का इलाज पीएमसीएच में जारी होने की जानकारी मिली है. उसकी हालत चिंताजनक बनी है .ग्रामीणों ने उसके मरने की अफवाह उड़ा दी थी. लेकिन परिजनों से बात करने पर उनलोगों ने बताया कि पीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है. जहरीली शराब का सेवन कर बीमार हुए लोगों में विश्वनाथ सिंह, शिवकांत सिंह, शिवदयाल पंडित ,रंजीत पासवान, मुकेश पंडित आदि शामिल हैं. जानकारी के अनुसार उन सबों का इलाज हाजीपुर स्थित एक निजी अस्पताल व स्थानीय निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है.
सोमवार से ही बिगड़ने लगी थी हालत
तीनों मृतक अत्यंत ही गरीब परिवार से आते हैं. कोई भी पुलिस के सामने डर से जहरीली शराब पीने से मौत के बारे में नहीं बता रहा था. उन्हें डर है कि ऐसा बताने पर उनके परिजन को भी पुलिस परेशान कर सकती है. जबकि ग्रामीण भी इसे जहरीली शराब पीने से हुई मौत की बात बता रहे हैं. क्योंकि सोमवार की रात शराब पीने के बाद ही सभी की हालत बिगड़ने लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें