बरौली पुलिस ने कैशियर के बयान पर दर्ज की प्राथमिकी
Advertisement
ग्रामीण बैंक में चोरी से बुधवार को ठप रहा काम
बरौली पुलिस ने कैशियर के बयान पर दर्ज की प्राथमिकी बरौली : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सरफरा शाखा में सोमवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने बैंक से मॉडम, सीसीटीवी का तार, रूटर समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. इस मामले को लेकर पुलिस ने बैंक के कैशियर प्रवीण कुमार व हेमंत […]
बरौली : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सरफरा शाखा में सोमवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने बैंक से मॉडम, सीसीटीवी का तार, रूटर समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. इस मामले को लेकर पुलिस ने बैंक के कैशियर प्रवीण कुमार व हेमंत कुमार के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. चोरी की वारदात के बाद बुधवार से बैंक में काम ठप हो गया है. बैंक पहुंचे ग्राहकों को निराश होकर लौटना पड़ा. पुलिस ने बताया कि बैंक में साजिश के तहत चोरी करायी गयी है.
प्रथम दृष्टया बैंक के कर्मी पर पुलिस को शक है. घटना की जांच करने पहुंची पुलिस का कहना है कि बैंक में घुसे चोर सबसे पहले कैश पर हाथ साफ करेंगे. चोरी करनेवाले को मॉडम, सीसीटीवी का तार, रूटर से कोई मतलब नहीं है. पुलिस ने कहा कि जांच के बाद चोरी की वारदात का खुलासा जल्द ही कर लिया जायेगा.
घटना के दूसरे दिन नौ बजे ही खुल गया था बैंक : कैशियर ने पुलिस को बताया कि बैंक मैनेजर अवकाश पर हैं. बैंक की एक चाबी मैनेजर व दूसरी चाबी लिपिक के पास ही रहती है. स्थानीय लोगों की मानें, तो घटना के दूसरे दिन बैंक सुबह नौ बजे ही खुल गया था. बैंक खुलने के बाद कैशियर व अन्य कर्मी 10.20 बजे पहुंचे थे. सवाल अब उठता है कि बैंक नौ बजे ही क्यों खुल गया. पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.
बैंक व आरएम के मोबाइल बंद : चोरी की घटना के बाद ग्राहकों ने शाखा प्रबंधक के मोबाइल पर फोन लगाया, लेकिन उनका मोबाइल मंगलवार से ही बंद है. कर्मियों ने मैनेजर के छुट्टी पर जाने की बात कही. वहीं, रीजनल कार्यालय में फोन करने पर रीजनल अधिकारी का नंबर भी बंद मिला.
बैंक ने बतायी तकनीकी खराबी : चोरी की वारदात के बाद बैंककर्मियों ने तकनीकी खराबी बतायी. बैंक के बाहर ग्राहकों के लिए तकनीकी खराबी के कारण बैंक बंद रहने की सूचना लगायी गयी है. ग्राहकों ने बताया कि बैंक की ओर से सही जानकारी नहीं दी जा रही है. बैंक कबतक चालू होगा, इसकी जानकारी रीजनल कार्यालय से भी नहीं मिल रही है.
पुलिस ने की कर्मियों से पूछताछ : चोरी की सूचना मिलते ही बरौली थाने की पुलिस बैंक परिसर में पहुंची. पुलिस ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में सीसीटीवी से लेकर कंप्यूटर काउंटर के पास जांच की. जांच के दौरान बैंककर्मियों से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस को चोरी के मामले में कई सुराग मिले हैं.
चोरी का मामला संदिग्ध
चोरी का मामला संदिग्ध है. बैंककर्मी जांच के घेरे में हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कैशियर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, बरौली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement