Advertisement
पंचदेवरी में भूखे पेट शिक्षा की लौ जला रहे पांच सौ शिक्षक
पांच महीने से नहीं मिला है वेतन पंचदेवरी : पंचदेवरी प्रखंड के पांच सौ शिक्षकों को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है. इसके कारण उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विभाग के इस रवैये से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. शिक्षक अब आंदोलन के मूड में हैं. रविवार को शिक्षकों ने […]
पांच महीने से नहीं मिला है वेतन
पंचदेवरी : पंचदेवरी प्रखंड के पांच सौ शिक्षकों को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है. इसके कारण उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विभाग के इस रवैये से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. शिक्षक अब आंदोलन के मूड में हैं. रविवार को शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर सरकार के प्रति असंतोष जताया.
परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने कहा कि पंचदेवरी में 298 प्रखंड शिक्षक तथा 209 पंचायत शिक्षक हैं. वेतन नहीं मिलने से उनकी स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. दीपावली व छठ में भी शिक्षकों को वेतन नहीं मिला. शिक्षक काफी परेशान हैं, लेकिन विभाग को इसकी कोई परवाह नहीं है.
अन्य शिक्षक नेताओं ने भी वेतन नहीं मिलने के कारण सरकार के प्रति असंतोष जताते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ अनदेखी कर सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. जहां शिक्षक भूखा होगा, वहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कल्पना कभी नहीं की जा सकती है. कभी भी समय से शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जाता है. सरकार शिक्षकों की समस्याओं को कभी गंभीरता से नहीं लेती है. ऐसी व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात क्यों कही जा रही है. मौके पर केशव तिवारी, वीरेंद्र प्रसाद, जनार्दन ओझा, संदीप राय, वीरेंद्र मधेशिया, देवेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement