हर दिन 10 से 15 वापस लौट रहे आवेदक
Advertisement
पांच प्रखंडों में नहीं जमा हो रहा राशन कार्ड आवेदन
हर दिन 10 से 15 वापस लौट रहे आवेदक गोपालगंज : लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत सभी प्रखंड मुख्यालयों के आरटीपीएस काउंटर पर नया राशन कार्ड बनाये जाने को लेकर आवेदन जमा किया जायेगा, लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के बाद भी जिले के पांच प्रखंडों में नया राशन कार्ड बनाये जाने […]
गोपालगंज : लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत सभी प्रखंड मुख्यालयों के आरटीपीएस काउंटर पर नया राशन कार्ड बनाये जाने को लेकर आवेदन जमा किया जायेगा, लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के बाद भी जिले के पांच प्रखंडों में नया राशन कार्ड बनाये जाने को लेकर आवेदन जमा नहीं किया जा रहा है. ऐसे तो बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी के द्वारा अक्तूबर में ही प्रखंड के आरटीपीएस काउंटरों पर राशन कार्ड के आवेदन जमा किये जाने को लेकर न सिर्फ साॅफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया, बल्कि आईटी मैनेजर ब्रह्मदेव साह के द्वारा आरटीपीएस के कंप्यूटर में अपलोड भी कर दिया गया, लेकिन अबतक कुचायकोट, मांझा, बैकुंठपुर, भोरे और कटेया प्रखंडों के आरटीपीएस काउंटर पर नया राशन कार्ड बनाये जाने का आवेदन जमा नहीं किया जा रहा है,
जिससे हर दिन 10-15 आवेदक निराश होकर वापस लौट रहे हैं. कई आवेदकों के द्वारा तो स्थानीय बीडीओ व सीओ से शिकायत भी दर्ज करायी गयी है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. ऐसे में राशन कार्ड बनवाने वाले आवेदकों में प्रशासन के अधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
वहीं जिले के नौ प्रखंडों के आरटीपीएस काउंटरों पर गत 28 अक्तूबर से ही नये राशन कार्ड के आवेदन जमा किये जाने का कार्य शुरू कर दिया गया. इसके तहत बरौली में 54, विजयीपुर में 68, गोपालगंज 196, हथुआ में 65, पंचदेवरी में 154, सिधवलिया में 223, थावे में एक और उचकागांव में 27 सहित कुल 844 आवेदन जमा किये गये हैं.
क्या कहते हैं एसडीओ
जिस किसी प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड का आवेदन जमा नहीं होता है, तो उसकी जांच करा कर दोषी अधिकारियों पर आरटीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.
शैलेश कुमार दास, एसडीओ, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement