33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12वीं के छात्र ने बनाया अर्न डेली पेटीएम कैस ऐप

स्टार्ट अप इंडिया की मुहिम काे गति देने की है योजना गोपालगंज : कौन कहता है आसमां में सूराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों, जी हां कुछ ऐसा ही अपने ठोस इरादे का इजहार किया है 12वीं के छात्र समीर ने. पढ़ाई से इतर हट कर समीर ने earn daily […]

स्टार्ट अप इंडिया की मुहिम काे गति देने की है योजना

गोपालगंज : कौन कहता है आसमां में सूराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों, जी हां कुछ ऐसा ही अपने ठोस इरादे का इजहार किया है 12वीं के छात्र समीर ने. पढ़ाई से इतर हट कर समीर ने earn daily paytm cash ऐप बना कर सबको चौंका दिया है. हाल ही में गुगल ने इस ऐप को मान्यता भी दे दी है. 20 अक्तूबर को मान्यता मिलने के बाद अब तक इस ऐप के 10 हजार से अधिक फौलोवर हो गये हैं. शहर के चुना गली के कन्हैया प्रसाद का लड़का समीर डीएवी थावे पब्लिक स्कूल का छात्र है. उसने बताया कि ऐप तैयार करने में वह विगत एक साल से काम कर रहा था. अभी और ऐप तैयार करने की योजना है.
इस ऐप के बारे में उसने बताया कि जो भी यूजर्स पेटीएम का यूज करते हैं, वे यदि इस एेप को डाउन लोड कर प्रयोग करते हैं, तो उन्हें उपयोग के प्रत्येक बार में दो से 50 रुपये का कैश बैक मिलेगा, जिसका वे खरीदारी में उपयोग कर सकते हैं. भविष्य के बारे में उसने बताया कि कंप्यूटर बिजेनस कर स्टार्ट अप इंडिया की मुहिम को गति देना उसका मुख्य लक्ष्य है. फिलहाल समीर द्वारा बनाये गये ऐप ने सबको चौंका दिया है और उसने अपनी काबिलियत साबित कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें