17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुचायकोट आ रही शराब की खेप कार समेत जब्त

विभाग की टीम ने बॉर्डर पर दो तस्करों को दबोचा गोपालगंज : उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी से तस्करी कर कुचायकोट लायी जा रही शराब की खेप को कार के साथ जब्त किया है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों ने यूपी से शराब के कारोबार के सिंडिकेट का भंडाफोड़. […]

विभाग की टीम ने बॉर्डर पर दो तस्करों को दबोचा

गोपालगंज : उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी से तस्करी कर कुचायकोट लायी जा रही शराब की खेप को कार के साथ जब्त किया है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों ने यूपी से शराब के कारोबार के सिंडिकेट का भंडाफोड़. उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि सोमवार की दोपहर यूपी के तमकुहीराज से 20 पेटी विदेशी शराब (768 बोतल) कार से कुचायकोट में सप्लाई देने आ रही थी. मुखबिरों की सूचना पर उत्पाद इंस्पेक्टर रंजन प्रसाद, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, इमामुल रसीद को अलर्ट किया गया.
कार जैसे ही हाईवे पर बलथरी के समीप पहुंची कि उसे रोक कर जांच की गयी. जांच के दौरान शराब की खेप बरामद हुई. इसमें यूपी के तरेया थाना क्षेत्र के तमकुही के रहनेवाले ग्यासुद्दीन अंसारी तथा रेयाजुद्दीन अंसारी गिरफ्तार किये गये. दोनों से कड़ी पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि कुचायकोट के एक कारोबारी को सप्लाई देने जा रहे थे.
कारोबारी फिलहाल भूमिगत है. शराब के कारोबार में गोपालगंज और कुचायकोट के कई लोगों के नाम सामने आये हैं. इसकी जांच की जा रही है. तस्करों ने स्वीकार किया है कि इससे पहले भी कई खेप शराब पहुंचा चुके हैं. विभाग के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. पूरे मामले की जांच अभी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें